नर्मदापुरम। तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में सेठा कैंसर हॉस्पिटल द्वारा कैंसर जागरूकता मैराथन का आयोजन किया गया। प्रारंभ स्थान पर सभी को दिशा निर्देश दिए गए एवं डिप्टी कलेक्टर डॉ बबिता राठौर मैडम द्वारा सभी को तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में शपथ दिलाई गई। मुख्य अतिथि आईजी इरशाद अली द्वारा तंबाकू का किसी भी तरह से सेवन एवं नशा न करने की हिदायत दी गई। डॉ अतुल सेठा द्वारा तंबाकू से होने वाले दुष्परिणाम एवं बीमारियों का जिक्र किया गया और तंबाकू का प्रयोग न करने का संदेश दिया गया। शुरुआत से पहले सभी रनर को वार्म अप करवाया गया। मैराथन की शुरुआत सेठानी घाट से आईजी इरशाद अली साहब एवं डिप्टी कलेक्टर डॉ. बबीता राठौर ने हरी झंडी दिखाकर की। रेस सेठानी घाट से होते हुए सराफा चौक हलवाई चौक न्यू जय स्तंभ से अमर चौक सतरस्ता और एनएमवी कॉलेज से होते हुए मीनाक्षी चौक इंडियन कॉफी हाउस से स्वयंवरम गार्डन स्मरिटर्न स्कूल होते हुए सेठा कैंसर अस्पताल पहुंची। सेठा कैंसर हॉस्पिटल पर जबलपुर से आए ऑफिसर्स की टीम ने विनर को टोकन दिए बाद में उनका नाम नोट किया गया। सभी प्रतिभागियों को स्वल्पाहार कराया गया तत्पश्चात समापन कार्यक्रम शुरू किया गया समापन कार्यक्रम में मंच संचालन आरती शर्मा द्वारा किया गया। डॉ अतुल सेठा द्वारा स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया गया फिर डॉक्टर दिवाकर मिश्रा द्वारा तंबाकू से होने वाले कैंसर के दुष्परिणाम पर प्रकाश डाला गया। इसके उपरांत सांत्वना पुरस्कार लड़का लड़की दोनों कैटेगरी में चौथे से दसवें स्थान तक दिए गए। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए अंबर सेठा द्वारा कैंसर हॉस्पिटल में पिछले ढाई साल के कैंसर के मरीजों के एवं तंबाकू से होने वाले कैंसर के मरीजों के आंकड़े प्रस्तुत किए गए जो की बहुत भयावह हैं। किसी भी प्रकार का नशा न करने की सलाह दी गई। इसके बाद गर्ल्स कैटेगरी में क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रही फूलन पाल, सपना रघुवंशी और बॉयज कैटिगरी में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे तनुज ठाकुर और गौरव कसाना को पुरस्कृत किया गया। अंत में मुख्य अतिथि उद्बोधन में आईजी साहब द्वारा विस्तृत रूप से कैंसर पर प्रकाश डाला गया एवं पहला पुरस्कार क्रमशः गर्ल्स एवं बॉयज कैटिगरी में पूजा यादव एवं प्रद्युम्न को दिया गया। कुछ स्पेशल अवार्ड के एन त्रिपाठी एवं एक 4 साल की बच्ची जो की रेस पूरी कर अस्पताल पहुंची वह आकर्षण का केंद्र थी उसे भी पुरस्कार दिया गया क्लब ऑफिसर्स को स्मृति चिन्ह सभी अतिथियों द्वारा भेंट किए गए।अस्पताल प्रबंधन द्वारा स्मृति चिन्ह मुख्य अतिथियों को प्रदान किए गए। विनय यादव द्वारा आभार प्रकट किया गया एवं अंबर सेठा द्वारा राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम का समापन किया गया। अन्य अतिथियों में हंस राय, डी एस डांगी, राकेश फौजदार, डॉ श्रवण मालवीय, डॉ श्रुति मालवी, डॉ शैलेंद्र नेमा, डॉ अभिषेक यादव, डॉ श्रीराम अग्रवाल, डॉ सौम्य रघुवंशी, डॉ शिवम मिश्रा, डाॅ पीसी करूण, के एस राजपूत, ललित सोनी, आदिल फ़ाज़ली, आलोक राजपूत, रोहित गौर, कुश खंडेलवाल, भरत भदोरिया, कुशाग्र द्विवेदी, हर्ष दुबे, जय सिंह, महेंद्र पचलानिया, हरि सिंह चौहान एवं राकेश चौहान मौजूद रहे। सभी सहयोगी संस्थाएं अनादि लायन ट्रस्ट भारतीय विद्या मंदिर नर्सिंग कॉलेज कैंपेन पब्लिक स्कूल नर्मदा आवाह्न लायंस क्लब नर्मदापुरम लायंस क्लब आयुष इनरव्हील क्लब नर्मदा पुरम एवं इटारसी का विशेष सहयोग रहा।
*🌈💫कैंसर जागरूकता मैराथन का सफल आयोजन*
May 31, 2024
0