Type Here to Get Search Results !

Video

*🌈💫आरटीओ ने की ओवर लोड डंपरो पर कारवाई* .........*🌈💫44500 हजार का चालान सहित 5 ऑटो तथा 1 यात्री बस जप्त*

                                                                
नर्मदापुरम।कलेक्टर सोनिया मीना एवं  पुलिस अधीक्षक डाॅक्टर गुरूकरण सिंह के दिशा निर्देशन में संयुक्त टीमों द्वारा जिसमे एसडीएम श्रीमति नीता कोरी,आरटीओ अधिकारी निशा चौहान, तहसीलदार अनिल सिंह, तहसीलदार देवशंकर धुर्वे, तहसीलदार शक्ति सिंह, खनिज अधिकारी देवेश मरकाम आदि के नेतृत्व में जांच टीम ने माखन नगर स्थित जावली घाट, हरदा रोड स्थित नानपा घाट तथा नर्मदापुरम स्थित करबला घाट, बांद्राभान घाट पर जांच की गई।इस दौरान 3 डंपर ओवरलोड पाये जाने पर 44,500 हजार रूपए की चालानी कार्यवाही की गई।संयुक्त कार्यवाही के बाद अन्य यात्री वाहनों को जांच में इटारसी रोड पर 5 यात्री ऑटो बिना दस्तावेज यात्री ले जाते पाए गए जिन्हें जप्त कर आरटीओ कार्यालय में खड़ा करवाया गया। साथ ही एक यात्री बस क्रमांक MP37P0181 अत्यंत जर्जर हालत में पाए जाने पर आरटीओ अधिकारी द्वारा बस में सवार यात्रियों को बस स्टैंड पर उतार कर बस को आरटीओ कार्यालय में खड़ा करवाया गया। सीहोर आरटीओ को पत्र लिखकर फिटनेस निरस्त की कार्यवाही करवाई जा रही है,आरटीओ अधिकारी श्रीमति निशा चौहान ने बताया कि जिले की सभी तहसीलों में आरटीओ जांच दल द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है जो आगे भी सख्ती के साथ जारी रहेगी, जाच दल में आरटीओ अधिकारी के साथ आरक्षक दीपक उपाध्याय, सिपाही राकेश चौरे, उदयभान शर्मा, गोलू पटेल, कीर्ति वर्मा, शुभम, विनोद शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.