Type Here to Get Search Results !

Video

*🌈💫आदिवासी विकासखंड केसला मे अंतर्राष्ट्रीय मातृभूमि दिवस मनाया गया*

 नर्मदापुरम/ अंतर्राष्ट्रीय मातृभूमि दिवस(अर्थ डे) के उपलक्ष्य में राज्य आनंद संस्थान मध्य प्रदेश के द्वारा  केसला विकासखंड के  गांव में  महिलाओं के साथ प्लानेट vs  प्लास्टिक थीम पर एक पर्यावरण  संगोष्ठी का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मास्टर ट्रेनर सुमन सिंह के द्वारा उपस्थित महिलाओं को हमारी आज की भूमि की जो वास्तविक स्थिति है उससे अवगत कराया गया। उन्होंने कहा कि आज हमारी मातृभूमि बांझ होती जा रही है उसे इतनी बुरी दशा में लाने वाला कोई और नहीं हम ही लोग हैं,जिसमें हम महिलाओं का सबसे बड़ा योगदान है क्योंकि हम महिलाएं ही सबसे ज्यादा अपने घर में पॉलिथीन का इस्तेमाल करती हैं जो हमारी मातृभूमि के लिए, हमारे पर्यावरण के लिए सबसे जायदा खतरनाक है। फिर यही पॉलीथीन हमारे नालियों में, हमारे खेतों में मिट्टी में दब जाती हैं जो कभी ना गलती है,ना  हीं, सडती है और लंबे समय तक हमारे मिट्टी की सारी गुड़वत्ता को नुकसान पहुंचाने का काम करती है। अतः हमें अपने स्तर पर पॉलिथीन और प्लास्टिक का इस्तेमाल बिल्कुल बंद करना होगा ताकि हम एक स्वस्थ पर्यावरण में निवास कर सकें।पर्यावरण के साथ छेड़छाड़ किसी भी तरीके से हमारे भविष्य के लिए हितकर नहीं है, अभी दुबई में हुई बाढ़  का उदाहरण देते उन्होंने कहा कि दुबई एक बहुत बड़ा उदाहरण है कि अगर पर्यावरण के साथ में कोई छेड़छाड़ करता है तो उसकी कितनी बुरी आपदा को झेलना पड़ सकता है। किसान फसल उगाने के बाद अपने खेतों में आग लगा देते हैं, यह भी हमारी मातृभूमि के लिए बहुत ही खतरनाक है आज के महंगाई के दौर में जो किसान अपनी मातृभूमि को कुछ पैसों में बेचकर शहर की ओर  रुख कर जाते हैं, वह सभी एक बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं। जिनके पास अपनी खुद की जमीन है, वह सभी बड़े सौभाग्यशाली हैं। हम सभी को अपनी-अपनी जगह पर अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी तभी कुछ हद तक हम अपने पर्यावरण को बचा सकते हैं। अंत में सभी महिलाओं के द्वारा शपथ ली गई कि वह अपने घरों में पॉलिथीन का इस्तेमाल बंद करने का पूरा प्रयास करेंगे। इस अवसर पर आनंदम सहयोगी कुमकुम नागेश, सेजल मालवीय और  अपूर्वा नागेश उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.