नर्मदापुरम। विगत विधान सभा निर्वाचन में 137 होशंगाबाद विधान सभा के मतदान केन्द्र 137 माध्यमिक शाला मेहराघांट में हुआ था 95.5 प्रतिशत मतदान । इस बार भी बेहतर मतदान की अपेक्षा के लिये लगा है, प्रशासनिक अमला लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदान के प्रतिशत बेहतर रहे इसके लिये ग्राम पंचायत मेहराघांट में पदस्थ अमला पूरी सिद्दत के साथ लगा हुआ है इसी अमले ने विगत विधान सभा के निर्वाचन में मतदान केन्द्र क्रमांक 137 शासकीय माध्यमिक शाला मेहराघांट विधान सभा क्षेत्र 137 होशंगाबाद में 95.5 प्रतिशत मतदान हुआ था जो कि सम्मानजनक मतदान का प्रतिशत था इस बार लोकसभा निर्वाचन में भी मतदान का प्रतिशत अच्छा रहे इसके लिये प्रशासनिक अमले के द्वारा प्रयास किये जा रहे हैं।मुख्य कार्य पालन अधिकारी हेमंत सूत्रकार के मार्गदर्शन में पूरे विकास खण्ड में शादी वाले परिवारों के घर जाकर ग्राम पंचायत का अमला मतदान दिवस के दिन मतदान करने की अपील कर रहा है । मतदान केन्द्र के बीएलओ संतोष साहू ने बताया कि केन्द्र में 780 मतदाता हैं इस माह 02 मतदाताओं की मृत्यू हो गई है जिस कारण 02 पर्ची शेष बची हैं बांकी सभी 777 मतदाताओं को पर्ची बांट चुके हैं सभी मतदाताओं से पर्ची वितरण के दौरान मतदान करने की अपील की है। मेहराघांट के ग्राम पंचायत में पदस्थ अमले के द्वारा ग्राम में मतदान दिवस के एक दो दिवस पूर्व होने वाली 03 विवाहों वाले परिवारों से संपर्क किया गया एवं अपील की गई की विवाह के उपरांत होने वाले नेग व अन्य संस्कारों की व्यस्त से समय निकालकर मतदान अवश्य करें। ग्राम में रानू नंदलाल कीर, रीना मंशाराम कीर एवं ललिता ब्रजलाल कीर के परिवार में शादी है हांलाकि शादी मतदान दिवस के एक दो दिन पहले है । निर्वाचन 2024 में सभी मतदान करें इसके लिये शादी वाले परिवारों को समझाइश दी जा रही है एवंआये हुये मेहमानों भी मतदान करें इसके लिये अपील की जा रही है ।प्रशानिक अमले ने ग्राम में भ्रमण के उपरांत पंचायत सचिव साक्षी के द्वारा मतदान जागरूकता के लिये महिलाओं के हाथों में मेंहदी लगाई गई । अभियान के दौरान ग्राम पंचायत सचिव साक्षी परिहार, बी.एल. ओ. संतोष साहू, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कावेरी निमोदा, सरोज निमोदा, सोनू कीर, आंगनवाड़ी सहायिका त्रिवेणी, ललिता ग्राम रोजगार सहायक रमेश दायमा आदि उपस्थित रहे।
*🌈💫मेहराघांट में ग्राम पंचायत में पदस्थ अमले ने किया घर घर जाकर मतदाताओं को जागरूक*
April 22, 2024
0