नर्मदापुरम/इटारसी। पथरौटा थाने मे आयोजित जन संवाद कार्यक्रम मे जिले के पुलिस कप्तान डाॅ गुरूकरण सिंह पहुंचे।कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, डॉक्टर अधिवक्ता शिक्षाविद,व्यापारियों के प्रतिनिधिगण कृषकजन, सामान्य क्षेत्र से जुड़ी संस्थाओं के प्रतिनिधि गण एवं मीडिया बंधु मौजूद रहे । जनसामान्य से उनके निवास के क्षेत्र में सुरक्षा का वातावरण, पुलिस से अपेक्षा, सुरक्षा संबंधी समस्याओं व सुझाव की जानकारी साझा की गई।पुलिस की कार्य प्रणाली के बारे में उन्हें अवगत कराया गया।आयोजन में पुलिस अधीक्षक डाक्टर गुरु करण सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए आम जन से अपराध और अपराधियों की रोकथाम हेतु सहयोग की अपील की गई।संवाद में उपस्थित एसडीएम आई ए एस टी प्रतीक राव ने सबके लिए उनके कार्यालय के दरवाजे हमेशा खुले रहने की बात कही ।इस अवसर पर मौजूद गणमान्य नागरिक जनों ने अपने विचार सुझाव के रूप में रखे। संवाद में एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान, इटारसी टी आई गौरव सिंह बुंदेला,पथरोटा थाना प्रभारी संजीव पवार रामसेवक रावत,नारायण बाबरिया रामस्वरूपअहिरवारआकाश कुशराम ,रूपेश मेहतो, साहिल पटेल अजय चौधरी तरुण मित्तल, आदि ने अपनी अपनी बात रखी इस दौरान बताए गए सुझावों को एस पी श्री सिंह ने गंभीरता से सुना और सार्थक संवाद भी किया अंत में थाना प्रभारी इटारसी गौरव सिंह बुंदेला ने आभार व्यक्त किया।
*🌈💫पथरोटा थाने में आयोजित जन संवाद में पहुंचे पुलिस अधीक्षक*
March 03, 2024
0