नर्मदापुरम। पुलिस मुख्यालय मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार रविवार को प्रदेश के प्रत्येक थाना क्षेत्र में पुलिस जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाने हेतु निर्देशित किया गया था ।उक्त तारतम्य मे रविवार को कोतवाली थाने में एसडीओपी पराग सैनी एवं टीआई सौरभ पांडे सहित अन्य जन प्रतिनिधियों एव गणमान्य नागरिको की मौजूदगी मे पुलिस जनसंवाद कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।इस अवसर पर क्षेत्र के माननीय विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा, विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव, सिख महासभा से सुरेंदरजीत सिंह, शहर काजी अशफाक अली, लायंस क्लब अध्यक्ष डी. एस. दांगी, व्यापारी महासंघ कोषाध्यक्ष उदित दिवेदी, मनोहर बडानी, चिकित्सा विभाग से डॉ. शिवेंद्र चंदेल, डॉ. सुनील जैन, किराना व्यापारी संघ अध्यक्ष महेंद्र चौकसे, शिक्षाविद डॉ. मयंक तोमर, सराफा एसोसिएशन अध्यक्ष सुशील जैन, कांग्रेस कमेटी जिला कार्यवाहक फैजान उल हक़, आदर्श महिला क्लब अध्यक्ष श्रीमती नीरजा फौजदार पत्रकारगण मानव अधिकार संस्था से श्रीमती शारदा जैन एवं क्षेत्र के वार्ड पार्षद गण, भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष एवं कांग्रेस पार्टी से कार्य कर्तागण व अन्य समितियों के सदस्य एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक शामिल हुए। जिनसे संवाद कर क्षेत्र में पुलिस कार्यप्रणाली, क्षेत्र में पुलिस सुरक्षा के सम्बन्ध में चर्चा की गयी एवं बेहतर पुलिसंग के लिए विचार विमर्श कर सुझाव चाहे गए । जिनके द्वारा दिए गए सुझावों को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अमल में लाया जावेगा।
*💫🌈कोतवाली थाने मे आयोजित पुलिस जनसंवाद मे पहुंचे विधायक*
March 03, 2024
0