नर्मदापुरम। शक्ति वंदन दौड़ जिला स्तर पर आयोजित की गई। जिसमें महिला मोर्चा अध्यक्षश्रीमति अर्चना पुरोहित ने बताया कि भाजपा सरकार द्वारा नारी सशक्ति करण को बढावा देने के लिए 04 मार्च को छात्र छात्राओं को महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उक्त दौड़ भाजपा जिला कार्यालय से पुराना बस स्टैड़ तक आयोजित की गई इस दौरान जिला महामंत्री मुकेश चन्द्र मैना, संभागीय कार्यालय मंत्री हसं राय, जिला मंत्री ज्योति चौरे जिला कार्यालय मंत्री प्रशांत दीक्षित, राहुल ठाकुर, घनेन्द्र राने, दुर्गेश मिश्रा, संदीप सोनकर, मुकेश नागर सहित कार्यकर्ता मौजूद थे।
*🌈💫महिला मोर्चा ने की शक्ति वंदन दौड़*
March 04, 2024
0