नर्मदापुरम। आज मोदी जी की ‘‘राम-राम अभियान’’ के तहत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से भेंट की। युवा मोर्चा मंडल महामंत्री दुर्गेश मिश्रा ने बताया कि इस अवसर पर प्रधानंमत्री नरेन्द्र मोदी का पत्र हित ग्राहीयों को भेंट किया एवं मोदी सरकार ने अंत्योदय के मूल मंत्र के साथ देश के सबसे निचले पायदान के लोगों को मुख्य धारा में शामिल करने के लक्ष्य के साथ शुरूआत की और सरकार बनते ही हमने सकंल्प लिया था कि हमारी सरकार गरीबों के लिए समर्पित रहेगी सबका साथ, सबका विकास, और सबका विश्वास और सबका प्रयास की प्रेरणा से कार्य किया गरीब कल्याण, महिला सशक्तिकरण, युवा उत्थान एवं किसान सम्मान नया अध्याय लिखा जा रहा है। अंत्योदय उदेश्य के साथ करोड़ो लाभार्थियों को केन्द्र सरकार ने लाभ दिया है लाभार्थी संपर्क अभियन के तहत आज नर्मदापुर मंडल अध्यक्ष रोहित गौर के मागदर्शन रसूलिया क्षेत्र के वार्ड क्रं. 22 में बूथ क्रं. 97 बूथ के प्रभारी दुर्गेश मिश्रा ने लाभर्थियों से घर घर जा कर सपंर्क किया। जिसमें इस अवसर पर हर्ष सराठे, सुभद्रा बाई, राकेश गौर, सोरभ राठौर, आंनद पाण्डे, गुलाब सिंह राठौर, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
*🌈💫लाभार्थियों की समृद्धि मोदी की गांरटी*
March 04, 2024
0