नर्मदापुरम। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु कोटा से हिसार को जाने वाली कोटा-हिसार- कोटा एक्सप्रेस रेलसेवा का सिरसा स्टेशन तक विस्तार करने का निर्णय लिया गया है। जिसका विवरण इस प्रकार है:- गाड़ी संख्या 19813 कोटा-सिरसा एक्सप्रेस दिनांक 09 मार्च को कोटा से रात 23:45 बजे रवाना होकर अगले दिन हिसार स्टेशन पर सुबह 11:30 बजे आगमन व 11:45 बजे प्रस्थान कर दोपहर 13:10 बजे सिरसा पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी सख्या 19814 सिरसा-कोटा एक्सप्रेस दिनांक 10 मार्च को सिरसा से शाम 16:15 बजे रवाना होकर हिसार स्टेशन पर 17:45 बजे आगमन एवं 17:55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 05:15 बजे कोटा पहुँचेगी।गाड़ी संख्या 19807 कोटा-सिरसा एक्सप्रेस दिनांक 10 मार्च कोटा से रात 23:45 बजे रवाना होकर अगले दिन हिसार स्टेशन पर सुबह 11:30 बजे आगमन व 11:45 बजे प्रस्थान कर 13:10 बजे सिरसा पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी सख्या 19808 सिरसा -कोटा एक्सप्रेस दिनांक 09 मार्च को सिरसा से शाम 16:15 बजे रवाना होकर हिसार स्टेशन पर 17:45 बजे आगमन एवं 17:55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 05:15 बजे कोटा पहुँचेगी।यात्री सुविधा का लाभ लेते हुए उक्त ट्रेन के ठहराव एवं विस्तार की विस्तृत जानकारी स्टेशन, रेल मदद 139 अथवा ऑनलाइन से प्राप्त कर सकते है।
*💫🌈कोटा-हिसार एक्सप्रेस ट्रेन का सिरसा स्टेशन तक विस्तार*
March 06, 2024
0