नर्मदापुरम।पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर, भोपाल एवं कोटा तीनों मण्डल माल लदान में लगातार वृद्धि के लिए निरंतर प्रयासरत है। पश्चिम मध्य रेल ने इस चालू वित्तीय वर्ष के अप्रैल 2023 से फरवरी 2024 तक 50.40 मिलियन टन माल लदान किया, जबकि गत वित्तीय वर्ष की इसी अवधि में 47.12 मिलियन टन माल लदान किया था, जो कि लगभग 07 प्रतिशत अधिक रहा। जिसमें अकेले फरवरी माह में 04.49 मिलियन टन माल लदान किया, जबकि गत वित्तीय वर्ष की इसी अवधि में 04.34 मिलियन टन माल लदान किया था, जो कि लगभग 14 प्रतिशत अधिक रहा।उल्लेखनीय है कि माल यातायात बढ़ाने के लिए पश्चिम मध्य रेल मुख्यालय और तीनों मंडलों द्वारा फ्रेट लोडिंग को बढ़ावा देने के लिए व्यापार विकास इकाइयां (बीडीयू) स्थापित की गई हैं। इसके तहत नये लोडिंग स्ट्रीम से माल यातायात को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके साथ मालगाड़ियों की औसत गति में वृद्धि करके अलग-अलग रेल खण्ड की क्षमता में वृद्धि और इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाया गया और साथ ही साथ ऑपरेशनल सुधार भी किए जा रहे है। कई माल गोदामों में राउण्ड द क्लॉक यानि चौबीस घंटे लोडिंग एवं अनलोडिंग सेवाएं दी जा रही। गुड्स टर्मिनल की वर्किंग में सुधार एवं मालगाड़ियों के डिटेंशन को कम किया गया है। इससे मालगाड़ियों के संचालन में तेजी आई और माल ढुलाई में वृद्धि हुई। पश्चिम मध्य रेल द्वारा माल यातायात की उत्तरोत्तर वृद्धि के लिए आगे भी निरंतर प्रयास जारी रखे जाएंगे।
*💫🌈पश्चिम मध्य रेल का माल लदान 11 माह में 50 मिलियन टन के पार*
March 05, 2024
0