नर्मदापुरम। संभाग क्रिकट एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित की जा रही सीनियर मेंस इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले मैच में नर्मदापुरम ने हरदा को पहली पारी की 7 रन बढ़त के आधार पर हराया।नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के मानसेवी सचिव अनुराग मिश्रा ने बताया कि,इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले मैच में आज 07/02/24 को नर्मदापुरम टीम ने हरदा टीम के 258 स्कोर के जवाब में बल्लेबाज़ी करते हुए 47 ओवर में 7 विकेट खोकर 265 रन बनाए टीम की ओर से बल्लेबाज सागर यादव 56 रन शाश्वत भदौरिया 47 रन गौतम बोरसी 40 तथा देवांश यदुवांशी 36 रन बनाए। हरदा टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए वंशराज जाट 3 विकेट,अमन राजपूत तथा अनिमेष हथेल ने 2-2 विकेट लिए। इस तरह नर्मदापुरम ने यह मैच पहली पारी की 7 रन की बढ़त के आधार पर हराया।मैच में अंपायर की भूमिका श्री विष्णु बोरासी वा मनीष यादव ने निभाई।प्रतियोगिता का दूसरा मैच बैतूल और हरदा के मध्य खेला जायेगा।
*🌈💫सीनियर मेंस अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले मैच में नर्मदापुरम ने हरदा को हराया*
February 07, 2024
0