Type Here to Get Search Results !

Video

*🌈💫ट्राइडेंट क्रिकेट प्रतियोगिता सम्पन्न*

 नर्मदापुरम/बुधनी। ट्राइडेंट लिमिटेड अपने उत्पादन के साथ साथ अपने परिवार के साथी कर्मचारियों के कल्याण के लिए अनेक सामाजिक _धार्मिक कार्यक्रम के अलावा उनके स्वास्थ्य एवं मनोरंजन को दृष्टिगत रखते हुए समस्त प्रकार की खेल गतिविधि जैसे क्रिकेट , खो खो, कबड्डी एवम बैडमिंटन के अलावा फुटबाल खेलो का आयोजन समय समय पर आयोजित करती है l अभी क्रिकेट टीम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l जिसमे कंपनी की 48 टीमों ने भाग लिया l प्रथम, द्वितीय, तृतीय दौर के मैच में जीत दर्ज करते हुए फाइनल में यार्न के बाजीगर एवम हॉस्टल टाइगर टीम पहुंची l जिनके बीच शानदार फाइनल मुकाबला हुआ l यार्न के बाजीगर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 118 रन बनाए और जीत के लिए   के बाजीगर ने प्रतियोगिता अपने नाम दर्ज की l समस्त प्रतियोगिता का आयोजन कंपनी के कल्याणकारी विभाग प्रमुख नवीन राय की निर्देशन में किया गया l संपूर्ण श्रृंखला में नितिन मल्होत्रा, रवि डुमरा , गुरजंट सिंह (अंपायर)  अंशुल लखेरा , ऋषभ,(स्कोरर) अमित तिवारी, आकाश तिवारी,l एवम आर एस राजपूत द्वारा शानदार रोचक कमेंट्री की गई l खेल के मुख्य आकर्षण बेट्समैन ऑफ़ द सीरीज अतुल तिवारी,  मुख्य क्षेत्र रक्षण फैज अहमद , प्रतियोगिता   गेंदबाज रामकुमार ठाकुर एवम महिला  मुख्य गेंदबाज का पुरस्कार सरिता उईके को दिया गया l इस अवसर पर बड़ी संख्या में  दर्शकों ने इस फाइनल मैच का आनंद लिया l मैच को ऑनलाइन बीयू टयूब पर भी लाइव दिखाया गया l

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.