नर्मदापुरम। सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार (MORTH) द्वारा सडक दुर्घटनाओ में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को गोल्डन आवर (एक घंटा) में नजदीकी अस्पताल / ट्रामा केयर सेन्टर में शीघ्रता से पहुंचाकर उनकी जान बचाने वाले नेक व्यक्ति अर्थात गुड सेमेरिटन को प्रोत्साहन राशि के रूप में 5000/- एवं प्रशस्ति पत्र दिये जाने की योजना प्रारंभ की गई। जिसका उद्देश्य आम जन मानस में सडक दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाने में डर या हिचकिचाहिट को दूर करना एवं प्रोत्साहन देना है। सरकार का उद्देश्य है कि लोग आगे आए और अपने मन से पुलिस की पूछताछ या कोर्ट-कचहरी के डर को पूर्णतः निकाल दे और किसी घायल व्यक्ति को समय पर अस्पताल पहुँचा कर, उसकी जान बचाकर, एक नेक व्यक्ति होने का उदाहरण पेश करें।गुडसेमेरिटन योजना के तहत् पुलिस थाने से प्राप्त प्रकरणो का परीक्षण करने हेतु जिला स्तरीय अप्रेजल कमेटी का गठन जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में किया जाता है, जिसमे पुलिस अधीक्षक महोदय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सदस्य होते है। समिति के अनुमोदन उपरांत गुडसेमिरिटन का प्रकरण राज्य परिवहन आयुक्त म.प्र. ग्वालियर को प्रेशित किया जाता है। नर्मदापुरम् जिलें में गुडसेमिरिटन योजना के तहत लक्ष्मी नारायण सोनी निवासी पिपरिया का प्रथम प्रस्ताव परिवहन आयुक्त को भेजा गया।जिसे स्वीकृत किया गया। लक्ष्मी नारायण सोनी द्वारा उल्लेखनीय कार्य करते हुए दिनाक 01.10.2022 को शोभापुर रोड सेन्ट्रलय बैंक के सामने वाहन कमांक एम.पी. 05.एम.एल-8618 द्वारा आहत जगदीश लोधी पिता बारेलाल लोधी उम्र - 65 साल निवासी ग्राम माछा को तेजी व लापरवाही पूर्वक एक वाहन द्वारा जगदीश लोधी को टक्कर मार दी गई थी। लक्ष्मी नारायण सोनी निवासी पिपरिया द्वाराअस्पताल पहुँचाया गया ।लक्ष्मी नारायण सोनी द्वारा की गई सजगता एव तत्परता के कारण घायल आहत व्यक्ति की जान बच पायी। जिन्हें कलेक्टर द्वारा परिवहन आयुक्त द्वारा हस्ताक्षरित गुड सेमेरिटन का प्रशस्ति पत्र प्रदाय किया गया। एवं नर्मदापुरम् जिले के प्रथम गुडसेमेरिटन बनें। गुड सेमेरिटन समिति समस्त नागरिको से अपील करती है कि समस्त नागरिक गुड सेमेरिटन योजना के तहत दुर्घटना से घायल व्यक्ति की जान बचाकर एक नेक नागरिक होने का उदाहरण प्रस्तुत करें।
*🌈💫गुडसेमेरिटन योजना - गोल्डन आवर में जान बचाये नेक व्यक्ति फर्ज निभायेः"*
February 03, 2024
0