Type Here to Get Search Results !

Video

*💫🌈गायत्री परिवार ने भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन वाले छात्र छात्राओं को किया सम्मानित**💫🌈मार्गदर्शी शिक्षको को भी किया सम्मानित*

गाडरवारा। बीते रविवार को गायत्री परिवार गाडरवारा द्वारा भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन वाले छात्र छात्राओं एवं उनके मार्गदर्शी शिक्षको को स्थानीय गायत्री मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में ट्राफी एवं साहित्य प्रदान कर सम्मानित किया गया। विदित हो कि गाडरवारा तहसील में गायत्री परिवार द्वारा आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में 29 विद्यालयों के 2350 छात्र  छात्राएँ उनके सहयोगी शिक्षकों के साथ  शामिल हुए थे जिनमे से ग्राम बसुरिया के शा उ मा विद्यालय से मनीषा लोधी ने प्रथम, टीवीएन स्कूल गाडरवारा से गौरी जायसवाल ने द्वितीय एवं नवोदय बोहानी से निश्चय जैन एवं हेमा जाटव ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान हासिल किया। कार्यक्रम में 29 विद्यालयों से शाला स्तर पर प्रथम व द्वितीय स्थान हासिल करने वाले छात्र छात्राओं प्रीति मल्लाह, दयाराम केवट ग्राम सांगई सहित अन्य एवं उनके मार्गदर्शी शिक्षकों मधुसूदन पटैल सहित अन्य को भी संम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंचासीन अतिथियों द्वारा गायत्री माता का पूजन कर किया गया। कार्यक्रम में परीक्षा प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद दुबे ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गायत्री परिवार के जिला समन्वयक वृंदावन पटैल ने कहा कि गायत्री परिवार का उद्देश्य छात्र छात्राओं को भारतीय संस्कृति से परिचय कराने का रहता है। कार्यक्रम अध्यक्ष जगदीश प्रसाद दुबे ने कहा कि छात्र छात्राओं के ज्ञान को परखने के उद्देध्य से ही संस्कृति ज्ञान परीक्षा आयोजित हुई।  कार्यक्रम में मंदिर के पुजारी भगवान दास पटैल ने भजन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम को चित्रा पांडे, विनोद श्रीवास्तव आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए शिक्षक राजेश कौरव ने गायत्री परिवार की गतिविधियों से जुड़ी जानकारी दी।कार्यक्रम में रामकुमार सिंह, द्वारका प्रसाद सोनी, श्रीकांत गुप्ता , राजेन्द्र राय, मूलचन्द शर्मा, केशव पचौरी सहित स्कूलों से आये शिक्षको एवं छात्र छात्राओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.