नर्मदापुरम।देहात थाना पुलिस और घोडाडोगंरी पुलिस आज गोदरी घाट मे एक शव मिलने की सूचना पर एक शव बरामद किया।तसदीक करने पर अज्ञात शव की पहचान दीपक बामने के रूप मे हुई। घोडाडोगंरी निवासी मृतक दीपक वामने की हत्या की आशंका जताई जा रही है। सूत्रों की मानें तो दीपक बामने के साथ मारपीट कर उसे एक कार द्वारा बैतूल से होशंगाबाद लाकर हाथ मुँह बाधकंर नदी मे फेक दिया गया ऐसी जानकारी सूत्रों के हवाले से आ रही है। बहरहाल मामले मे देहात पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
*💫🌈घोडाडोगंरी निवासी दीपक बामने का शव गोदरीघाट पर मिला ,हत्या की आशंका*....*💫🌈घोडाडोगंरी और देहात थाना पुलिस ने जांच शुरू की*
February 09, 2024
0