नर्मदपुरम।स्थानीय संतोषी माता मंदिर संजय नगर ग्वालटोली में नवनिर्मित श्री राधा कृष्ण मंदिर में तीन दिवसीय भव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन 9 फरवरी शुक्रवार से किया गया है। पंडित संतोष महाराज के सनत में राधा कृष्ण प्राण प्रतिष्ठा में उनके साथी पं उत्तम कुमार दुबे द्वारा की जा जा रही है ।कहार परिवार द्वारा इस महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। राधा कृष्ण प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य यजमान श्रीमती कलाबाई कहार पुत्री श्रीमती रानू कहार हरिप्रसाद कहार( बंटी ) है और श्री ,राधा कृष्ण, नर्मदेश्वर महादेव ,भव्य आकर्षक पावन मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। तीन दिवसीय महोत्सव के दौरान पहले दिन कलश यात्रा मूर्ति नगर भ्रमण, माड़प पूजन 10 फरवरी जलाधिवास,अन्य अधिवास सायं 4:00 से किया जाएगा। 11 फरवरी को मंदिर प्रतिष्ठा, मूर्ति संस्कार, अन्य अधिवास कार्यक्रम विधि विधान से वैदिक मंत्रोचार के साथ में होंगे। महोत्सव के तीसरे दिन 12 फरवरी को मूर्ति प्रतिष्ठा ,पूर्णाहुति ,प्रसादी वितरण, भंडारा का आयोजन होगा। कहार परिवार ने सभी से इस धार्मिक महोत्सव का आनंद लेने की अपील की है।
*💫🌈नव निर्मित मंदिर में विराजेगे श्री राधा कृष्ण*.....*💫🌈तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव आज से*
February 09, 2024
0