Type Here to Get Search Results !

Video

*💫🌈श्री हनुमान धाम मंदिर के गर्भगृह का होगा विस्तार, नवनिर्मित शिखर का होगा सौंदर्यीकरण*......*💫🌈मंदिर समिति की बैठक में लिया गया निर्णय*

 नर्मदापुरम/इटारसी।श्रद्धालुओं की आस्था के प्रमुख केन्द्र श्री हनुमान धाम मंदिर आने वाले दिनों में कुछ खास नजर आएगा। हाल ही में नांदेड़ के कलाकारों द्वारा निर्मित मंदिर के शिखर के अंदर आर्कषक साज- सज्जा के साथ ही नई डिजाइन में पंचमुखी हनुमान की प्रतिमा संवारी जाएगी, इस मूर्ति के पीछे रंग-बिरंगी लेजर लाइट लगाई जाएगी, जिससे शिखर दूर से ही चमकता नजर आएगा, साथ ही श्रद्धालुओं को पंचमुखी हनुमान जी की मनोहारी प्रतिमा दमकती हुई दिखेगी। यह निर्णय रविवार को मंदिर समिति की बैठक में लिया गया। समिति सदस्यों ने तय किया कि शहर के इस बेहद प्राचीन मंदिर के मुख्य गर्भगृह का विस्तार किया जाएगा, मूल प्रतिमा स्थल एवं ऊंचाई यथावत रहेगी, लेकिन गर्भगृह के अंदरूनी शिखर का विस्तार कर इसे ऊंचा किया जाएगा, इससे ट्रेन में बैठे यात्रियों को भी आसानी से रामभक्त हनुमान की प्रतिमा के दर्शन होंगे, वहीं मंदिर परिसर में आने वाले श्रद्धालुओं को भी दर्शन करने में सुविधा मिलेगी। मंदिर समिति ने परिसर में तीन अन्य मंदिर, धर्मशाला, गौशाला, पार्क विकसित किया है, लेकिन मूल गर्भगृह छोटा होेने से भक्तों को दर्शनों के लिए सामने आने पड़ता था, इसे देखते हुए तय किया गया है कि प्राचीन गर्भगृह की डिजाइन को सुंदर डिजाइन से विकसित कर इसकी ऊंचाई बढ़ाई जाएगी। मुख्य प्रतिमा के आसपास चार बड़े कालम से लगाकर गर्भगृह को सुंदर डिजाइन में तैयार कराया जाएगा। इस बैठक में मंदिर निर्माण एवं सौंदर्यीकरण से जुड़े बिंदुओं पर चर्चा की गई। इस अवसर पर समिति सदस्य लखन बैस, पवन बोहरा, आदर्श प्रजापति, पं.नरेन्द्र तिवारी संजय पवार, हनी पटेल, हेमंत बैस, अनमोल, वासुदेव ठाकुर, संजय नगरिया, संजय तिवारी, पंकज शर्मा, पंकज बाजपेयी, शैलेन्द्र ठाकुर, नरेन्द्र राजपूत, रौनक कुरापा, जगदीश नामदेव, दशरथ सेन, मुन्ना पेंटर, मुन्ना नामदेव, बाबूलाल कैथवास, कन्हैया गुरयानी, सिद्वार्थ तिवारी, आनंद, जयदीप प्रजापति, विशाल जैन, नवनीत शुक्ला समेत मंदिर समिति के सदस्य मौजूद रहे। मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं से मंदिर निर्माण कार्य में सहयोग देने की अपील की है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.