नर्मदापुरम । भा.म.सं. से संबद्ध न.पा.कर्म. मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष महेश वर्मा ने बताया है कि नगरपालिका कर्मचारी मजदूर संघ के कार्यालय डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी काम्प्लेक्स में महिला कर्मचारी श्रीमती भागवति बाई जो कि नगरपालिका के पीडब्ल्यूडी विभाग पार्क में पदस्थ थी ।के सेवानिवृत्त पर एंव 1992 में भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण को लेकर आज नगर पालिका में पदस्थ कर्मचारियों में मनोहर सराठे, राममोहन अग्रवाल (लल्ला) राजेश गोस्वामी, स्वर्गीय रामकुमार बोहरे के स्थान पर उनके पुत्र दीपक बोहरे का साल श्रीफल पुष्पमाला से स्वागत सम्मान किया गया।मजदूर संघ ने नगर पालिका के सीएमओ साहब से अपेक्षा कि है की सेवानिवृत्त महिला कर्मचारी श्रीमती भागवति बाई को उनकी संपूर्ण देयक राशि का भुगतान किया जावे नगरपालिका में पदस्थ कर्मचारी जिन्होंने भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण को लेकर कारसेवक के रूप में अपना योगदान दिया है। इससे शहर के साथ साथ उन्होंने मजदूर संघ को भी गौरवान्वित किया है इस अवसर पर ओपी रावत, महेश वर्मा, सुखदेव भार्गव, राजेश दीवान, मुकेश कदम, दिलावर बेग, कुंजीलाल मासतकर इत्यादि कर्मचारी पदाधिकारी उपस्थित थे।
*🌈💫सेवानिवृत्त व कारसेवक कर्मचारियों को मजदूसंघ ने किया सम्मानित*
February 03, 2024
0