Type Here to Get Search Results !

Video

*🌈💫रिश्वतखोर पटवारी को लोकायुक्त ने रंगे हाथो दबोचा*.......*🌈💫40,000 हजार रुपए की कर रहा था मांग*

नर्मदापुरम।शहर का पटवारी देवेंद्र सहरिया एक दुकान से काम के बदले कई दिनों से पैसे की मांग कर रहा था । दुकानदार ने इसकी शिकायत भोपाल लोकायुक्त को की थी , जिस पर लोकायुक्त की टीम ने श्री सहरिया को रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ा है । बता दें कि सहरिया की शिकायत पहले भी कई बार हो चुकी है। पूर्व में इनका स्थानांतरण भी किया गया था । लेकिन राजनीतिक संरक्षण के चलते इन्होंने अपना तबादला करवा लिया था। मालूम हो कि सहरिया ने रसूलिया डबल फाटक पर एक 90 साल के वृद्ध की जमीन के मामले में भी सरकारी दस्तावेजों से छेड़छाड़ करने की शिकायत की गई थी। साथ ही रेलवे फाटक डेरा सच्चा वाले मामले में चर्चा में रहे थे । उक्त जमीन में भी इनके शिकायत शिकवा की गई थी।बता दें कि एक दुकान को किराए से खाली करने की एवज में 40000 रुपए की मांग की गई थी, जिसमें उक्त दुकानदार 31 हजार रुपए पहले दे चुका था । पटवारी सहरिया 9000 रुपए के लिए और अड़ी डाल रहा था, जिस पर शिकायतकर्ता अमृतलाल सिंह ने तीन दिन पहले ही उक्त पटवारी सहरिया की लिखित रूप से शिकायत की थी।जिसमें उल्लेख किया था कि पटवारी रिश्वत मांग रहा है, जिस पर शुक्रवार को पटवारी के निवास पर लोकायुक्त टीम ने पटवारी के खिलाफ कार्रवाई की है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.