नर्मदापुरम/सिवनीमालवा।मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के छत्रवीर सिंह राठौर के प्रांताध्यक्ष निर्वाचित होने के पश्चात शासकीय शिक्षक संगठन ने अपने प्रांताध्यक्ष राकेश दुबे के नेतृत्व में राठौर से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर शिक्षक संघ भोपाल के जिलाध्यक्ष नागेश पांडे, शासकीय शिक्षक संगठन के कार्य. प्रांताध्यक्ष उपेंद्र कौशल, महासचिव जितेंद्र शाक्य और राजेन्द्र गुप्ता ब्लाक अध्यक्ष फंदा(भोपाल) भी उपस्थित रहे।उक्त प्रांताध्यक्ष स्तर की बैठक में शिक्षक संवर्ग के हितों को लेकर विभिन्न मुद्दों पर सार्थक चर्चा हुई एवं संयुक्त मुहिम चलाने पर सहमति बनी।मध्य प्रदेश शासकीय शिक्षक संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष राम मोहन रघुवंशी ने बताया कि शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष छत्रवीर सिंह राठौर ने कहा कि नवीन शिक्षक संवर्ग के शिक्षक विभाग का भविष्य हैं और संघ इनके हितों के लिए सदैव सहयोग करेगा।शासकीय शिक्षक संगठन के प्रांताध्यक्ष राकेश दुबे ने कहा कि हमारे संगठन का उद्देश्य ही मध्यप्रदेश में शिक्षा, शिक्षार्थी, शिक्षालय और शिक्षकों का सर्वांगीण विकास है और हम विभाग में आंदोलन से नही बल्कि सौहार्दपूर्ण वार्ता से संवर्ग की समस्याओं का निदान चाहते हैं।बैठक के दौरान नवीन शिक्षक संवर्ग की क्रमोन्नति पर हो रहे विलम्ब एवं अलग अलग नियम, उच्च पद प्रभार में विलंब, राज्यशिक्षा केंद्र के नित नए आदेशों से उत्पन्न हो रही परेशानियों के निराकरण पर भी सकारात्मक चर्चा हुई।
*🌈💫शिक्षक संघ और शासकीय शिक्षक संगठन के प्रांताध्यक्ष स्तर की हुई बैठक**🌈💫शिक्षक हितैषी मुद्दों पर चलेगी साझा मुहिम*
February 28, 2024
0