नर्मदापुरम। विधानसभा चुनाव के कांग्रेस प्रत्याशी रहे पुष्पराज पटैल का उनके समर्थकों द्वारा धूमधाम से जन्मदिन मनाया गया।ज्ञात हो कि सोहागपुर विधान सभा से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे पुष्पराज पटैल दो हजार से भी बहुत की कम अंतर से चुनाव मे पिछड गये थे।पर जनता के बीच उनकी लोक प्रियता हमेशा चरम पर रहती है।ओम सांई गार्डन माखननगर मे इस कार्यक्रम में आयोजनकर्ता विजय यादव, नीलेश यादव, दीपक पंडा रामसेवक, मोनू पटैल एवं उनके साथी रहे।कार्यक्रम में कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद यादव, मिलन डेरिया महेन्द्र सिंघई, संजय गिल्ला,मोहन सोनी सहित सैकडो की संख्या मे कांग्रेसीजन उपस्थित रहे|
*🌈💫समर्थकों ने मनाया पुष्पराज सिंह पटैल का जन्मदिन*
February 28, 2024
0