Type Here to Get Search Results !

Video

*💫🌈 जिले में लगातार खाद्य प्रतिष्ठानों, निर्माता और विक्रेताओं की जा रही जांच*

नर्मदापुरम/ खाद एवं औषधि प्रशासन की टीम द्वारा गुरुवार को नगर इटारसी के सोनासावरी नाका क्षेत्र अंतर्गत आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण व कार्यवाही कमलेश दियावार खाद्य सुरक्षा अधिकारी की गई।शिकायत के आधार पर अधिकारी द्वारा जी मार्ट का औचक निरीक्षण किया गया और इन परिसरों से नमकीन, बेसन पपड़ी, बिस्कुट्स, साबूदाना पापड़, पिज्जा मसाला, मूसली पंपकिन सीड्स, पापड़, लौंग, सनफ्लावर सीड्स, सौंफ आदि खाद्य पदार्थ वैधता तिथि के उपरांत बेचे जा रहे थे।खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा ऐसी समस्त खाद्य पदार्थ की लगभग 20 केजी सामग्री जप्त की ओर ऐसे खाद्य पदार्थ के कुल 04 नमूने जांच हेतु लिए गए। खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के प्रावधानों के अंतर्गत खाद्य पदार्थ आदि पर निर्माण तिथि एवं अवसान तिथि का प्रदर्शन होना अत्यावश्यक है। विक्रेता को  खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के पालन हेतु निर्देश दिए गए। विक्रेता विभाग द्वारा अनियमितता के लिए नोटिस जारी किया जा रहा है। लिए नमूने जांच हेतु विधिवत प्रयोगशाला प्रेषित किए जा रहे हैं एवं जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। विभाग द्वारा कार्यवाही सतत जारी रहेगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.