नर्मदापुरम । अमृत भारत स्टेशन के तहत रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास हेतु अधोसरंचना कार्यो को गति प्रदान करने के लिए रेल प्रशासन कृत संकल्पित है। इसी कड़ी में पुनर्विकास कार्य के अंतर्गत पश्चिम मध्य रेल के कोटा स्टेशन का कार्य 21 प्रतिशत हुआ वही डकनिया तलाव स्टेशन का कार्य भी 25 फीसदी पूर्ण हुआ। डकनिया तलाव रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कार्य 111.18 करोड़ की लागत से किया जा रहा है।डकनिया स्टेशन के निर्माण कार्य की समीक्षा निरंतर अधिकारियों द्वारा की जा रही हैं। इस स्टेशन के पुनर्विकास का काम नवम्बर 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। अबतक डकनिया तलाव स्टेशन का कार्य 25 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है।डकनिया स्टेशन का वर्तमान कार्य प्रगति की स्थिति :–रिले और पैनल रूम - स्लैब स्तर तक पूर्ण, ब्लॉक कार्य एवं प्लास्टर कार्य एवं फ्लोर स्लैब कार्य पूर्ण।फ्रंट स्टेशन बिल्डिंग - मेज़ानाइन स्लैब कास्टिंग पूरा।रियर स्टेशन बिल्डिंग - मेज़ानाइन स्लैब कास्टिंग कार्य पूर्ण, कानकोर्स फूटिंग एवं कालम कार्य प्रगति पर।बिजली उपकेंद्र - स्लैब स्तर तक पूरा कार्य, ब्लॉक कार्य एवं प्लास्टर कार्य पूर्ण। पार्सल कार्यालय - प्लिंथ बीम तक फ़ुटिंग और कालम का कार्य पूरा पूर्ण।आरपीएफ कार्यालय - फ़ुटिंग कार्य पूरा, फुटिंग से ऊपर कालम कार्य प्रगति पर। डकनिया तलाव स्टेशन को पुनर्विकसित करते समय स्टेशन डिजाइन के मानक तत्वों को ध्यान में रखते हुए कार्य किया जा रहा है।
*💫🌈 डकनिया तलाव स्टेशन का भी निर्माण कार्य 25 फीसदी पूरा*
February 08, 2024
0