Type Here to Get Search Results !

Video

*🌈💫सांतवे वेतनमान की अंतिम किश्त का भुगतान कर्मचारियों को करे नगरपालिका मजदूर संघ ने कार्यालयों में दिये मांगपत्र*

नर्मदापुरम । भा.म.सं. से संबद्ध न.पा.कर्म. मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष महेश वर्मा ने बताया है कि 17 जनवरी को परिषद की बैठक में नगरपालिका के सीएमओ ने कवि दुष्यंत कुमार की कविताएं सुनाईं जिसमें आर्थिक स्थिति के हाशिये पर आ जाने के पश्चात मीडिया के नाम खंडन पत्र जारी करते हुए जानकारी साझा की गई ।कि निकाय की वित्तीय स्थिति ठीक है। लगातार शहर में विकास के कार्य हो रहे हैं। जानकर अच्छा लगा ।क्योंकि वित्तीय स्थिति ठीक होने के पश्चात भी नगरपालिका समझौता पत्र, मंत्रालय, कोषालय इत्यादि से समय समय पर आदेश पारित किये गये है ।कि सांतवे वेतनमान कि अंतिम किश्त राशि का भुगतान किया जावे की अवमानना निरंतर जारी है।मजदूर संघ के अध्यक्ष राजेश अत्रे के मार्गदर्शन में विधायक व नगरपालिका कार्यालय में मांगपत्र देकर अवगत कराया गया है। कि सीएमओ ने मीडिया जगत में खंडन पत्र जारी करते हुए यह स्वीकार किया है ।कि नगरपालिका की आर्थिक स्थिति अच्छी है। इसके बावजूद भी सांतवे वेतनमान की अंतिम किश्त का भुगतान न करके एवं शासन के आदेशो की अवमानना लगातार करके जो आर्थिक शोषण किया जा रहा है यह समझ से परे है जबकि सांतवे वेतनमान की अंतिम किश्त राशि का भुगतान शासन के आदेशो के पालन में प्रदेश की नगरपालिका, निगम, निकाय में भुगतान किया जा चुका है। बस नगरपालिका परिषद नर्मदापुरम ही अपने अधीनस्थ कर्मचारियों का आर्थिक शोषण कर रही है।मजदूर संघ ने विधायक व नगरपालिका अध्यक्ष, सीएमओ से अपेक्षा कि है की मीडिया जगत में खंडन पत्र सांझा कर आर्थिक स्थिति अच्छी है।पर जो प्रकाश डाला गया है इसको प्राथमिकता देते हुए, मजदूर संघ से किये गये समझौता पत्र, राज्य शासन के आदेशो के पालन में सांतवे वेतनमान की अंतिम किश्त का भुगतान करते हुए आर्थिक संकट बहाली को लेकर कर्मचारियों के हित में यथाशीघ्र कार्यवाही की जावे ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.