नर्मदापुरम।पश्चिम मध्य रेल की महा प्रंबधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय की अध्यक्षता में अपर महाप्रबंधक रवि शंकर सक्सेना एवं प्रमुख मुख्य इलेक्ट्रिकल इंजीनियर अमरेंद्र कुमार की उपस्थिति में विद्युत विभाग द्वारा मुख्यालय सभागार में सोमवार 12 फरवरी 2024 को "रेलवे विद्युत परिसंपत्ति प्रबंधन की उभरती प्रवृत्तियों" पर एक महत्वपूर्ण सेमीनार का आयोजन किया गया। इस बैठक में वरिष्ठ उप महाप्रबंधक पंकज शर्मा, प्रधान वित्त सलाहकार डॉ. एन. के. श्रीवास्तव, प्रमुख मुख्य इजीनियर श्री अरविंद कुमार सिंह, प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक ओम प्रकाश, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक सी. वेणु गोपाल, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री प्रभात, प्रमुख मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर धर्मवीर मीना, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर नितिन चौधरी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) मनोज कुमार अग्रवाल तथा सचिव महाप्रबन्धक राहुल जयपुरियार सहित विद्युत विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे। विद्युत विभाग द्वारा आज का सेमीनार विषय "रेलवे विद्युत परिसंपत्ति प्रबंधन की उभरती प्रवृत्तियों" पर आयोजित किया गया। जिसमें तीनों मंडलों के विद्युत अभियंताओं ने भी भाग लिया।आयोजित सेमीनार में विद्युत अभियंताओं ने अपने विभाग की कार्यशैली का विवरण तथा रेल्वे में नई तकनीक लागू करने पर पेजेन्टेशन दिया। आगामी 5 वर्षों में पमरे के विद्युत विभाग के वृहद विस्तार की योजना प्रस्तुत की गई एवं भविष्य की संभावित तकनीकी जटिलताओं को आधुनिक कम्प्यूटरीकृत प्रणाली की सहायता से सुलझाने हेतु अनुभवी अभियंताओं ने सुझाव प्रस्तुत किए। महाप्रबंधक महोदया ने विद्युत विभाग की प्रशंसा करते हुए आगे आने वाली चुनौतियों के लिए विशेषकर युवा अभियंताओं को आगे आने की प्रेरणा दी।प्रमुख मुख्य विद्युत अभियंता अमरेन्द्र कुमार ने 160 किमीप्रतिघंटा गति वाले प्रोजेक्ट पर प्रकाश डाला। विगत वर्षों में विद्युत विभाग की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए विशेषकर ग्रीन एनर्जी के उपयोग पर प्रतिवद्धता दिखाई। उन्होंने समस्त अभियंताओं को बधाई देते हुए कम संसाधन के द्वारा अधिकतम कार्य कुशलता हेतु नवीनतम तकनीक के उपयोग पर बल दिया ताकि पूर्ण उपादेयता से कार्य निष्पादन किया जा सके।
*💫🌈 पश्चिम मध्य रेल महाप्रंबधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय की अध्यक्षता में विद्युत विभाग का सेमीनार आयोजित*
February 12, 2024
0