Type Here to Get Search Results !

Video

*💫🌈हत्या का फरार स्थाई वारंटी 7 वर्ष बाद जीआरपी गाडरवारा पुलिस गिरफ्त में*

 गाडरवारा। रेल पुलिस अधीक्षक  जबलपुर सुश्री सिमाला प्रसाद के दिशा निर्देशन मे एव॔ एएसपी रेल जबलपुर इसरार मंसूरी, के मार्गदर्शन मे व  उप पुलिस अधीक्षक लोकेश मार्को के कुशल नेतृत्व में गाडरवारा जीआरपी ने हत्या के फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है।बताया जा रहा है कि आरोपी 7 साल से फरार था। प्रथम अपर सत्र न्यायालय गाडरवारा के न्यायालय से जारी प्रकरण क 329/17 अप० क 115/17 धारा 302 ,397,34 भादवि के हत्या के आरोपी स्थाई गिरफ्तारी वारंटी निखिल उर्फ सोल्डर पूर्वी पिता अशोक पूर्वी उम्र 24 साल नि. इतवारा बाजार राईखेडी रोड पिपरिया थाना स्टेशन रोड पिपरिया जिला नर्मदापुरम हॉल नि. ग्राम बनेटा थाना शाहगंज जिला सीहोर की तलाश एवं पतारसी की जाकर सायबर सेल रेल जबलपुर की मदद से स्थाई वारंटी की तलाश करने पर उक्त वारंटी हाल पते पर मिला जो आरोपी लगभग 7 वर्षों से लुक छिप कर फरार चल रहा था जिसे भारी भरकस प्रयास के उपरांत पकड कर गिरफ्तार किया गया। एवं वारंटी को पकडकर वारंट तामिल किया गया। जिसे  न्यायालय गाडरवारा मे पेश किया गया।थाना प्रभारी जीआरपी गाडरवारा निरी. व्ही. पी. मिश्रा एवं उनकी टीम आर प्रदीप पटेल आर  मिहीलाल, आर विजय शर्मा एवं सायबर सेल प्र.आर . सागर उपाध्याय के द्वारा काफी लगन मेहनत एवं सूझबूझ से वारंटी को पकडकर वारंट तामिल किया गया । जिसकी वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सराहना करते हुए नगद ईनाम से पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.