नर्मदापुरम। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के दिशा निर्देशन मे एव जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन आबकारी उडनदस्ता टीम द्वारा औद्योगिक क्षेत्र इटारसी एवं सिवनीमालवा क्षेत्र के संदिग्ध स्थल क्षेत्र ग्राम टांगना, परछा, जुझारपुर, और गोलनडोह में कार्यवाही की गयी। इस दौरान आबकारी टीम ने 1150 किलोग्राम महुआ लाहन सहित 20 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जब्त की। आरोपियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही कर 04 प्रकरण कायम किये गये।जप्त सामग्री की अनुमानित कीमत 109000/- रुपये बताई जा रही है। उक्ता कार्रवाई में नीलेश पवार आबकारी उपनिरीक्षक हेमन्त चौकसे आबकारी आबकारी उप निरीक्षक आरक्षक गोपाल रघुवंशी मनोज रघुवंशी आबकारी आरक्षक आदि शामिल रहे उप निरीक्षक, राजेश गौर , दुर्गेश पठारिया उपस्थित रहे।
इटारसी एवं सिवनीमालवा क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही*....*🌈💫कुल 20 लीटर कच्ची हाथभट्टी शराब एवं कुल 1150 किलोग्राम महुआ लहान जप्त*
February 25, 2024
0