Type Here to Get Search Results !

Video

*💫🌈बंगाली कॉलोनी में विधायक डॉ शर्मा ने बांटे पटटे*......*💫🌈18 परिवारों को मिला 50 साल बाद जमीन का हक*

 नर्मदापुरम/इटारसी। वार्ड क्रमांक 11 बंगाली कॉलोनी में रविवार को 18 परिवारों का खुशी का ठिकाना नहीं  उस जमीन का मालिकाना हक मिला, जिस पर वह वर्षों से रहते आ रहे थे। लगभग 50 वर्षों के इंतजार के बाद उन्‍हें जमीन का पटटा मिला। पटटा वितरण कार्यक्रम में विधायक-मप्र विधानसभा के पूर्व अध्‍यक्ष डॉ सीतासरन शर्मा, नगरपालिका अध्‍यक्ष पंकज चौरे, प्रशिक्षु आईएएस एवं एसडीएम टी प्रतीक राव, तहसीलदार सुनीता साहनी, सीएमओ रितु मेहरा राकेश जाधव,मंजीत कलोसिया  प्रतिनिधि मनीष ठाकुर, देवेंद्र पटेल, शहबाज बेग, आशुतोष अग्रवाल, भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं बंगाली समाज के कर्मकांडी ब्राह्मण नेपाल चक्रवती सहित अन्‍य मौजूद थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक डॉ शर्मा ने पार्षद अमित विश्‍वास की प्रशंसा करते हुए कहा कि ये लगातार प्रयास करते रहे कि आपको पटटा मिल जाए। हमारे कार्यालय से लेकर कलेक्‍टर कार्यालय तक कई बार चक्‍कर काटे। उन्‍होंने कहा कि आप सभी को  पटटा मिल गया  यह सरकार की नीति का परिणाम है ।विधायक डॉ शर्मा ने कहा कि दरअसल, कांग्रेस नेताओं ने आपसे पैसे कमाने के लालच में जिस जमीन पर आप काबिज हो, उसका खसरा पहले अलग दर्ज करा दिया था, जिसे सुधारने में हमें काफी समय लग गया। डॉ शर्मा ने कहा कि जिस तरह आपने हमें, नगरपालिका अध्‍यक्ष को जिताया। आने वाले समय में हमारे लोकसभा प्रत्‍याशी को भी जिताना है और मोदीजी को प्रधानमंत्री बनवाना है। नगरपालिका अध्‍यक्ष पंकज चौरे ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विधायक डॉ शर्मा ने इस क्षेत्र को गुंडा मुक्‍त किया है, उनके प्रयास से आज बंगाली कॉलोनी शहर की विकसित कॉलोनी में गिनी जाती है। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं बंगाली समाज के कर्मकांडी ब्राह्मण नेपाल चक्रवर्ती नेकहा कि  विधायक बंगाली परिवारों का सदैव सहयोग करते है। डॉ शर्मा के निरंतर प्रयासों के कारण ही परिवारों को जमीन का हक मिल पाया है  उन्‍होंने कहा  हमारे विधायक डॉ शर्मा का सहयोग सदेव क्षेत्र को मिल रहा है और उन्होंने बिना मांगे सब कुछ दे दिया है ।कॉलोनी की जो भी आवश्यकता है उसे डॉक्टर शर्मा पूरा करेंगे ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.