नर्मदापुरम । पश्चिम मध्य रेल प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक एवं प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक के निर्देशन में तथा मण्डलों के वाणिज्य/परिचालन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा आपसी समन्वय से कार्य करते हुए रेल राजस्व बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। पश्चिम मध्य रेल ने चालू वित्तीय वर्ष 2023- 24 के 10 माह में 45.46 मिलियन टन माल लदान से 4672 करोड़ 24 लाख रूपये का राजस्व अर्जित किया।उल्लेखनीय है कि पश्चिम मध्य रेल पर माल लदान में कमोडिटी वाइज लोडिंग मुख्यतः 10 सामग्रियों का लदान किया जाता है, जिसमें 28 प्रतिशत सीमेंट, 19 प्रतिशत कोयला, 13 प्रतिशत क्लिंकर, 13 प्रतिशत खाद्यान्न, 10 प्रतिशत खाद, 05 प्रतिशत आयरन ओर तथा 02 प्रतिशत कन्टेनर है, जो कि माल यातायात का कुल 90 प्रतिशत होता है। पमरे पर माल लदान के लिए 120 से भी अधिक गुड्स शेड एवं साइडिंग्स हैं। जिसके परिणामस्वरूप पश्चिम मध्य रेल ने इन 10 महीनों में मण्डल वाइस माल लदान कर राजस्व प्राप्त किया है। *जबलपुर मण्डल* ने 31.53 मिलियन टन माल लदान से 3016 करोड़ 59 लाख रूपये का राजस्व अर्जित किया। *भोपाल मण्डल* ने 07.43 मिलियन टन माल लदान से 882 करोड़ 39 लाख रूपये का राजस्व अर्जित किया। *कोटा मण्डल* ने 06.50 मिलियन टन माल लदान से 773 करोड़ 26 लाख रूपये का राजस्व अर्जित किया। रेलवे के जरिये माल परिवहन के लिए रेलवे बोर्ड द्वारा लागू की गई आकर्षक प्रोत्साहन योजनाओं की जानकारी माल परिवहन से जुड़े सभी व्यापारियों को दी जा रही है और प्रोत्साहन योजनाओं का लाभ उठाते हुए उन्हें अधिक से अधिक माल रेलवे के जरिये परिवहन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही पश्चिम मध्य रेलवे तीनों मण्डलों जबलपुर, भोपाल एवं कोटा द्वारा रेलवे राजस्व वृद्धि के लिए निरंतर प्रयास भी किये जा रहे हैं।
*💫🌈पश्चिम मध्य रेल ने 10 माह में लगभग 45 मिलियन टन माल का किया लदान*......*💫🌈माल लदान से 4600 करोड़ से अधिक मालभाड़ा राजस्व अर्जित किया*
February 09, 2024
0