Type Here to Get Search Results !

Video

*🌈💫09 फरवरी को भारतीय किसान संघ निकालेगा ट्रैक्टर रैली*

नर्मदापुरम/इटारसी। भारतीय किसान संघ इटारसी की बैठक ग्राम - जुझार पुर में आयोजित की गयी।जिसमें संगठनात्मक चर्चा की गयी । भारतीय किसान संघ इटारसी के अध्यक्ष श्रीराम दुबे नें बताया कि मंडी संबंधी समस्याओं, ज्वलंत समस्याओं के निराकरण हेतु दिनांक- 09 फरवरी को ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया जाएगा।जिसमें इटारसी तहसील के किसान उपस्थित रहेंगे । भारतीय किसान संघ के मंडी प्रभारी श्यामशरण तिवारी नें बताया किसानों को बताया कि जागरूकता ही अनेकों समस्याओं का निराकरण है।किसानों को अपनें अधिकारों के लिए सक्रियता से आगे आना चाहिए । बैठक में संगठन के पदाधिकारियों नें अपनें विचार रखे । बैठक में भारतीय किसान संघ इटारसी के तहसील अध्यक्ष श्रीराम दुबे, श्यामशरण तिवारी, सुभाष साध, रामस्वरूप चौरे, श्यामकिशोर लौवंशी,शिवकुमार पटैल,कमल गालर,राजकुमार चौधरी, ओपी महालहा,सल्लू चौधरी,लाडली प्रसाद चौधरी, डोरी लाल चौधरी, रामनरेश पटैल, कैलाश बड़कुर, रविकांत महालहा, हंसकुमार चौधरी, रजत महालहा, योगेश मेहतो, मधु किशोर पटैल, आदि उपस्थित रहे । भारतीय किसान संघ किसानों की समस्याओं के निराकरण हेतु दिनांक 9 फरवरी को दोपहर 12 बजे से ट्रैक्टर रैली निकालेगा । पुरानी इटारसी एसबीआई तिराहा से बाजार क्षेत्र होते हुए कृषि उपज मंडी पहुंच कर एसडी एम इटारसी को ज्ञापन सौंपैगा ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.