नर्मदापुरम। सोमवार को उच्च न्यायालय तथा परिवहन आयुक्त के निर्देशानुसार आरटीओ अधिकारी श्रीमति निशा चौहान के नेतृत्व में परिवहन जांच दल द्वारा नर्मदापुरम शहर में छोटे तथा बड़े वाहनों में जो 1 अप्रैल 2019 से पहले रजिस्टर्ड हुए है।ऐसे वाहनों में अब हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य हो गया है।पूर्व में विभन्न समाचारों तथा मार्गो पर विभाग द्वारा वाहनों को रोककर HSRP की जानकारी दी गई थी ।प्रारंभ में SHRP नंबर प्लेट की तय तारीख 15 दिसंबर की गई थी। जिसे बाद में 15 जनवरी कर दी गई थी।तय तारीख खत्म होने के बाद अब जिन वाहनों में नंबर प्लेट या नंबर प्लेट के लिए आवेदन किया हुआ नही पाया जाएगा।ऐसे वाहनों पर आरटी ओ विभाग द्वारा प्रारंभ में नंबर प्लेट की अनिवार्यता को जानकारी दी जा रही है।तथा चालानी कार्यवाही की जा रही है।ऐसे वाहन जिन पर आने वाले समय में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट नही पाई जाएगी, उन वाहनों पर अधिक कड़ी कार्यवाही करते हुए जप्ती की कार्यवाही की जाएगी।आरटीओ जांच दल द्वारा आज नर्मदापुरम के भोपाल तिराहे पर स्वयं आरटीओ अधिकारी के द्वारा वाहनों को रोककर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट को अनिवार्यता, होने वाले फायदे, तथा आवेदन करने की विधि वाहन चालकों को बताया गया, तथा 20 वाहनों की जांच में 4 वाहनों पर HSRP नंबर प्लेट तथा ऑनलाइन आवेदन नही पाए जाने पर 2000 शमन शुल्क वसूला गया, आरटीओ अधिकारी श्रीमति निशा चौहान ने बताया कि बिना HSRP नंबर प्लेट लगे वाहनों पर आरटीओ तथा यातायात विभाग द्वारा आगामी दिनों में अधिक कार्यवाही की जाएगी, इसलिए सभी वाहन चालक असुविधा से बचने के लिए शीघ्र ही नजदीकी वाहन शोरूम से ऑनलाइन के माध्यम से अपने सभी वाहनों की HSRP नंबर प्लेट लगवा ले।
*🌈💫हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट (HSRP) की वाहनों की जांच शुरू*...*🌈💫समझाइश के साथ काटे जा रहे चालान*
January 29, 2024
0