नर्मदापुरम/सिवनीमालवा।लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश भोपाल स्कूल शिक्षा विभाग एवं जिला शिक्षा अधिकारी नर्मदापुरम के द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार 12 जनवरी 2024 को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोमलवाडा में सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। जिसमें जिसमें कक्षा नवमी से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया कार्यक्रम के प्रारंभ में राष्ट्रगान हुआ। संस्था के वरिष्ठ शिक्षक अखिलेश यादव द्वारा स्वामी विवेकानंद की जीवन परिचय से छात्रों को अवगत कराया तथा योग के बारे में भी बताया गया उसके पश्चात अतिथियों द्वारा स्वामी विवेकानंद के तेल चित्र पर पूजन अर्चन के पश्चात कार्यक्रम प्रारंभ हुआ आकाशवाणी भोपाल द्वारा प्रसारित प्री रिकॉर्ड कार्यक्रम एवं मध्य प्रदेश शासन मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का भाषण छात्र-छात्राओं को सुनाया गया सभी छात्र-छात्राओं ने सूर्य नमस्कार किया
। कार्यक्रम में संस्था की प्राचार्य राममोहन रघुवंशी, राजेश देवडिया, शिव शंकर चौधरी, योगेंद्र मालवीय, सबल सिंह सोलंकी, रेशम लाल मेहता, आशीष यादव श्रीमती सुनीता राजपूत, शिखा रघुवंशी,रवि गोरेवर एवं अर्पित मिश्रा उपस्थित थे।