नर्मदापुरम/बनखेड़ी के अंतर्गत ग्राम पलिया पिपरिया मे विगत तीन दिनों से निरंतर समरसता का भाव से प्रत्येक वर्गों के एक एक घर जाकर अयोध्या रामलला से आए हुए पूजित अक्षत का वि तरण बडी़ संख्या में ग्रामीण एक जुट होकर हर्षोल्लास धूमधाम से वितरित किए जा रहे हैं। जिसमें समस्त जाति, समुदाय द्वारा अक्षत कलश पूजन,अर्चन, स्वागत माताओं बहनो बंधुओं के माध्यम से हो रहा है 15 जनवरी तक अक्षत वितरण किया जावेगा।16 जनवरी से 22 जनवरी तक सभी मंदिरों देव स्थानों पर कीर्तन, भजन, दीपोत्सव , स्चच्छता अभियान,धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे अक्षत वितरण अभियान में मुख्य रूप से विमलेश भार्गव सतीश पटैल विकास मोहिर्रर राजेश कहार सुमित दुबे महेंद्र बारोलिया गनेश वैष्णव प्रमोद कहार मोहन बाथरे अमित सहारिया रामनारायण बारोलिया सहित सनातनी बंधु बढ चढकर सहभागिता कर रहे हैं ।सनातनियों का जगह जगह स्वल्पाहार चाय विभिन्न प्रकार से अभिनंदन किया जा रहा साथ ही अक्षत लेने वाले परिवार में अति उत्साह का वातावरण बना हुआ है।
*🌈💫मेरा गांव मेरी अयोध्या बनाने को लेकर घर घर अक्षत वितरण*
January 12, 2024
0