Type Here to Get Search Results !

Video

*💫🌈वन विभाग के अनुभूति कार्यक्रम का वन परिक्षेत्र सुखतवा मे आयोजन*

नर्मदापुरम/इटारसी। सामान्य  वन मंडल के सुखतवा वन परिक्षेत्र के   हिरण चापड़ा नर्सरी, एवम बीट केसला में बांग्लापुरा के पास अनुभूति कैंप का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केसला  के 67  छात्र एवम 49 छात्राएं कुल 116 छात्र-छात्राओं एवं 07 शिक्षकों ने भाग लिया।कार्यक्रम में मान सिंह मरावी उप वन मंडल अधिकारी नर्मदापुरम , नीरज शर्मा वन परिक्षेत्र अधिकारी सुखतवा, श्रीमति सीमा कासदे जिला पंचायत सदस्य, सरपंच श्री मति रामवती मवासे मल्लू पूरा, अनुभूति प्रेरक सतीश झंझोट वनरक्षक  ने छात्रों को पक्षी दर्शन,अनुभूति कार्यक्रम के उद्देश्य,"मैॅ भी बाघ" धीम पर इस वर्ष अनुभूति कार्यक्रम के बारे में जानकारी देकर 'मै भी बाघ^ गीत का ऑडिया श्रवण कराया गया । छात्रों को प्रकृति पथ भ्रमण पर पेड़ पौधों लताओं औषधीय महत्व के पौधों के औषधीय महत्व के बारे में जानकारी दी गई। वन क्षेत्र में भूमि एवं जल के संवर्धन हेतु किए गए कार्यों कंटूर ट्रेंच, चेकडेम आदि के बारे में जानकारी दी गई। वन विभाग के पदो के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए वन विभाग में भर्ती प्रक्रिया की जानकारी दी गई। वन विभाग की कार्यप्रणाली कार्य योजना की जानकारी दी। वन्य प्राणियों, दीमक, मकड़ी, तितली आदि कीटो के प्रकृति में महत्व को बताया गया कार्यक्रम में उपस्थितअधिकारियों द्वारा इको टूरिज्म, मिशनलाइफ P3 जीवन शैली एवं वन विभाग से संबंधित अनेकों महत्वपूर्ण जानकारियां देते हुए छात्रों को पॉलिथिन का उपयोग नहीं करने एवं "मै भी बाघ"की तरह पर्यावरण हितेश व्यवहार आत्मसात करने के लिए प्रेरित कर स्वयं एवं अन्य लोगों तक यह जानकारी देने का आह्वान किया।  औषधीय जड़ी बूटियो के सैंपल बतलाकर उनके औषधीय महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। अनुभूति प्रेेरक द्वारा मेरा जंगल कार्ड गेम, रंगोली एवं चित्रकला, कपड़े से झोला बनाना, आदि की रोचक जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा समस्त छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। समूह फोटो एवं राष्ट्रगान के  पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.