नर्मदापुरम/इटारसी//तिलक सिंदूर म॔दिर के विकास के लिए कुछ मुद्दे निर्धारित किए गए, शौचालय शमशान घाट एव बिजली ट्रांसफॉर्म सहित अन्य आवेदन दिया गया । नवगत एसडीएम टी, प्रतिक राव सीईओ केसला रंजीत ताराम एवं वनक्षेत्र अधिकारी इटारसी श्रेयांस जैन एवं बिजली आधिकारी AE करन, सहित अन्य अधिकारियों से तिलक मंदिर विकास के लिये विषय में विशेष चर्चा की गयी ।पूर्व स्वर्गीय बन मंत्री सरताज सिंह के नेतृत्व में तिलक सिंदूर में , गार्डन सहित फॉरेस्ट रेस्ट हाउस , पानी स्टॉप डेम का विकास किया गया था ।तिलक सिंदूर में महाशिवरात्रि के लगने वाले मेले लाखों श्रद्धालु उपस्थित रहते हैं। इन सभी अधिकारी के सहयोग से तिलक सिंदूर में हो रही समस्याओं को निराकरण के लिए आवेदन दिया गया है।अधिकारियों ने इन आवेदनों को विशेष माना गया है।जनपद सदस्य सुनील नागले डोबी तालपुरा सरपंच डोरीलाल चीचाम, पूर्व सरपंच पति अमर सिंह कलमे एवं नारायण बावरिया, वन समिति अध्यक्ष विनोद वारिवा इन लोगों द्वारा प्रस्ताव दिया गया है । पेसा एक्ट अधिनियम प्रस्ताव भी पारित किया गया।
*💫🌈तिलक सिंदूर मंदिर के विकास के सबंध मे अधिकारियों से चर्चा की गयी*
January 20, 2024
0