नर्मदापुरम। शनिवार को कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के दिशा निर्देशन मे एव जिला परिवहन अधिकारी निशा चौहान के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन एवं परिवहन विभाग द्वारा चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आरटीओ जांच दल द्वारा नर्मदापुरम जिले में संचालित बसों एवं ऑटो के चालकों से यातायात संबंधी नियमों को जानकारी को समझाया गया।, जिससे वाहन चालकों को सड़क पर परिवहन करते समय सही यातायात नियमों की जानकारी प्राप्त रहे। जिससे किसी भी प्रकार को जान हानि, नुकसान या परेशानी का सामना न करना पड़े। समझाइश के दौरान 10 यात्री वाहन नियमविरूद्ध पाए जाने पर उक्त वाहनों पर 7000 रुपए की चालानी कार्यवाही की गई।आरटी ओ द्वारा यात्री वाहन चालकों को निम्न बिंदुओ पर समझाइश दी गई - बिना वैध लाइसेंस के तथा वैध कागजातो के वाहन का संचालन नही करेंगे। ओवर लोडिंग तथा ओवर स्पीड में वाहन वाहन नही चलाएंगे।एंबुलेंस फायर ब्रिगेड जैसे आपातकालीन यानों को प्राथमिकता से साइड देंगे।विकलांगो तथा महिलाओं को आरक्षित सीट देंगे।वाहन को नियमानुसार संचालित करेगे।आरटी ओ अधिकारी निशा चौहान ने बताया कि परिवहन विभाग के जांच दल द्वारा प्रत्येक यात्री वाहन चालकों से मिलकर उन्हें वाहन संचालन के समय सभी यातायात नियमों के पालन तथा यात्री सुविधाओं को ध्यान रखने की समझाइश दी जा रही है, जिससे सभी यात्री चालक सही तरह से वाहनों को संचालित कर सके, सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आगामी 17 जनवरी तक सभी यात्री वाहन चालकों को यातायात संबंधी जानकारी दी जाएगी।
*🌈💫आरटीओ ने यात्री वाहन चालकों को दी सड़क सुरक्षा संबंधी समझाइश*
January 13, 2024
0