नर्मदापुरम/ इटारसी ।सामान्य वन मंडल के इटारसी वन परिक्षेत्र में शा.महात्मा गाँधी स्मृति स्नाकोत्तर महाविद्यालय इटारसी के 53 छात्र एवं 80 छात्राएं, कुल 133 तथा 7 प्रोफेसर शामिल हुए। मनोज कुमार अग्रवाल,अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं अपर प्रबंध संचालक,लघु वनोपज संघ म.प्र. अनिल शुक्ला,वन संरक्षक नर्मदापुरम वृत्त एवं अनुभूति प्रेरक रामकिशोर चौरे, सेवानिवृत अपर वन मंडल अधिकारी एवं सतीश झंझोट, वनरक्षक,प्रेरक ने अनुभूति के संबंध में जानकारी दी। प्रकृति पथ पर पेड़, पौधों, घाँस औषधीय पौधों की पहचान करवाई, उनके उपयोग से अवगत करवाया।वृक्ष एवं वनों के महत्व, पर्यावरण, खाद्य श्रृंखला, दीमक की बामी,तेंदू पत्ता संग्रहण की जानकारी, महुआ के उपयोग,नदी, नाले में जल का प्रवाह, भू जल संरक्षण की जानकारी दी।दोपहर भोजन उपरांत वन विभाग की संरचना एवं विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती, पदोन्नति एवं पदों की जानकारी दी।अखिल भारतीय सेवाओं की जानकारी एवं उनकी भर्ती संबंधी जानकारी दी।तेंदूपत्ता संग्राहकों के बच्चों को एकलव्य योजना के तहत म. प्र. शासन द्वारा 9 वीं से कॉलेज स्तर तक दी जाने वाली छात्रवृत्ति की जानकारी दी।नेचर वॉलेंटियर का चयन किया, फीडबैक फार्म भरवाए,शपथ ग्रहण करवाई एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं के पुरुष्कार वितरित किये गए।कार्यक्रम में श्री मानसिंग मरावी,अपर वनमण्डल अधिकारी,नर्मदापुरम,श्रेयांश कुमार जैन,रेंज आफिसर इटारसी ने भी विभिन्न जानकारी दी।पेपर से बाघ बनवाये।बच्चों को शहद एवं च्यवनप्राश वितरित किये।तव डैम का अवलोकन करवाया। वनकर्मचारी गण उपस्थित रहे।
*🌈💫अनुभूति कार्यक्रम के तहत रानीपुर मे छात्र छात्राओं को कराई जंगल की सैर*
January 13, 2024
0