नर्मदापुरम। स्वामी विवेकानंद के जीवन से छात्र अनुशासन, एकाग्रता और कर्तव्य परायणता जैसी अच्छी बातें सीखते हैं, इसी उद्देश्य को लेकर कृषि महाविद्यालय पवारखेड़ा में स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस 12 जनवरी पर राष्ट्रीय युवा दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा सरस्वती का पूजन एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ अनिमेष चटर्जी, अधिष्ठाता, कृषि महाविद्यालय नर्मदापुरम द्वारा बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों से छात्रों में नई ऊर्जा का संचार होता है, उत्साह बढ़ाने के साथ ही छात्रों में राष्ट्रभक्ति, कर्तव्य निष्ठा जैसे गुण विकसित होते हैं। मुख्य अतिथि डॉ अशेष अविनाशी ने उद्बोधन के साथ पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताया कि हमारे युवा ऊर्जावान और रचनात्मक है और इस देश के भविष्य निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वे नए विचारों , कल्पना और उत्साह के साथ अपनी क्षमताओं को सही तरीके से उपयोग करके, अपने देश भारत को आत्मनिर्भर, सशक्त और समृद्ध भारत बना सकते हैं। युवा शक्ति ही एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण कर सकती है ।कार्यक्रम में विशेष अतिथि अखिलेश गुप्ता ( डी जी एम, SPM) उपस्थित रहे। डॉ अर्चना शर्मा द्वारा बताया गया की विद्यार्थी स्वामी विवेकानंद के जीवन से क्या सीख सकते है।प्रभावी रूप से मंच का संचालन विद्यार्थी आस्था अग्रवाल एवं राहुल शर्मा ने किया।कृषि महा विद्यालय के सभी सहायक प्राध्यापक एवं वैज्ञानिकों का कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा। प्रियांशी प्रजाति, अंकित पाटिल, शालिनी मेवाडा, सरीता प्रजाति एवं निखिल गौर विद्यार्थियों द्वारा इस कार्यक्रम में अपने विचार प्रस्तुत किए। अंत में डॉ आशीष शर्मा ने पूरे विश्व को अध्यात्म का संदेश देने वाले, महान युग प्रवर्तक, युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद को सादर नमन करते हुए सभी का कार्यक्रम सफल बनाने हेतु आभार व्यक्त किया।
*🌈💫कृषि महाविद्यालय, पवारखेड़ा नर्मदापुरम ने मनाया राष्ट्रीय युवा दिवस*
January 12, 2024
0