नर्मदापुरम। कुम्भकार मालवीय समाज समिति महासंघ मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम प्रजापति भोपाल एवं जिला अध्यक्ष चतुर्भुज मालवीय प्रजापति द्वारा तहसील स्तर पर समिति का गठन किया गया है जिसमे सोहागपुर तहसील अध्यक्ष के रूप में रामप्रसाद वार्ड सोहागपुर निवासी कमलेश मालवीय प्रजापति को नियुक्त किया गया है ।इस अवसर पर भाजपा नेता एवं वीर हिन्द सेना संस्थापक विशाल गोलानी ने माला पहनाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी । अन्य मित्रों एवं शुभचिंतकों द्वारा भी बधाई प्रेषित की गई जिसमें वीरेंद्र दुबे, शंकर विश्वकर्मा , दिनेश जोशी , नरेश रघुवंशी , राजेन्द्र रघुवंशी , किशन मेहरा , नीरज मालवीय , राजीव कन्नौजिया , यशवंत कुशवाह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
*🌈💫कुम्भकार मालवीय समाज समिति महासंघ मध्यप्रदेश मालवीय प्रजापति द्वारा तहसील स्तर पर समिति का गठन किया गया*
January 12, 2024
0