नर्मदापुरम। मकर सक्रांति के पावन पर्व पर विगत 22 वर्षो से स्वामी विवेकानंद घाट पर नर्मदा अंचल यूथ क्लब एवं घाट निर्माण सीमित द्वारा मकर सक्रांति के पावन पर्व पर स्नान करने वाले श्रद्धालूओ को खिचड़ी प्रसादी वितरण विगत 22 वर्षो से किया जा रहा हे। जिसमे नर्मदांचल यूथ क्लब के अध्यक्ष राकेश रघुवंशी ने बताया यह प्रसादी सुबह 5 बजे से शाम 5 बजे तक प्रतिवर्ष वितरित की जाती हे जिसमे सभी स्नान करने वाले दूर दराज से आये श्रद्धालुओ और स्थानीय लोगो को प्रसाद वितरण किया जाता हे जिसमे सभी समिति के सदस्य राकेश रघुवंशी,शिवा राय,उमा शंकर चोबे,राजेश रघुवंशी ,रोहन राय ,विक्रांत राजपूत ,श्री शर्मा ,गज्जू गौर ,मोनू विश्वकर्मा ,गौरव चोबे अनुभव राजपूत,आयुष पांडे ,एवं अनेक समिति सदस्य मौजूद रहे ।
*🌈💫नर्मदांचल यूथ क्लब ने मकर सक्रांति पर बाटी खिचड़ी हजारे श्रद्धालुओ ने लिया प्रसाद*
January 15, 2024
0