Type Here to Get Search Results !

Video

*💫🌈भारतीय किसान संघ के प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर से सौजन्य भेंट कर समस्याओं से अवगत कराया*

नर्मदापुरम। भारतीय किसान संघ के प्रतिनिधि मंडल ने नवागत जिलाधीश सोनिया मीणा से सौजन्य भेंट की। और भारतीय किसान संघ नर्मदापुरम की ओर से आगामी कार्यकाल के लिए उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की।संगठन ने जिलाधीश का ध्यान वर्तमान धान खरीदी सीजन में जिले में सर्वाधिक क्रांति धान उत्पादन करने वाले बनखेड़ी एवं पिपरिया क्षेत्र के किसानों को समर्थन मूल्य पर धान बेचने  में हो रही  परेशानियों की ओर आकर्षित करते हुए उनके निराकरण की मांग की। इसके साथ हीFAQ. मैं मौसम की विपरीत परिस्थितियों के मध्येनजर शिथिलता देने के साथ ही वर्तमान खरीदी सीजन समाप्ति दिनांक को भी आगे बढ़ाने की मांग की है। संगठन ने जिलाधीश का ध्यान जिले में बिक रही नकली खाद बीज और पेस्टिसाइड्स के साथ ही पुराने प्रकरणों में अभी तक अपराधियों के विरुद्ध कोई सख्त कार्यवाही न किए जाने पर भी उनका ध्यान आकर्षित करते हुए निवेदन किया कि प्रशासन पुराने प्रकरणों में ऐसे सख्त कदम उठाते हुए ऐसी नजीर पेश करे जिससे अपराधियों के बुलंद हौसलों पर अंकुश लग सके। संगठन का कहना है कि एक तरफ अपनी अस्मिता की बाजी लगाकर संगठन के पदाधिकारी इन अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करवाते हैं ।वहीं कुछ दिन बाद यही अपराधी किसी दूसरे नाम से लाइसेंस बनवा कर पुन पुराने धंधे में उतर जाते हैं। कृषि विभाग का काम सिर्फ लाइसेंस बनाना और उसे सस्पेंड करने तक सीमित रह गया है कृषि विभाग यदि अन्नदाताओं के हित में व्यापारियों से दूरी बनाकर शक्ति के साथ पेश आए तो अन्नदाता किसानों को नकली खाद बीज और नकली दवाई से मुक्ति मिल सकती है।
 वहीं प्रदेश सरकार कै अभियान खेती को लाभ का धंधा बनाने को भी गति प्राप्त होगी। प्रतिनिधि मंडल ने किसानौ की बैंक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक जिसकी वर्तमान में वह प्रशासक हैं उसकी गिरती हुई माली हालत और उसके कारणो पर विस्तार से चर्चा करते हुए बैंक को नया जीवनदान प्रदान करने  बाबत सख्त कदम उठाए जाने की मांग करते हुए जिलाधीश से निवेदन किया कि वह अपने कार्यकाल के दौरान सहकारिता विभाग में व्याप्त भारी विसंगतियो पर विशेष रूप से ध्यान देते हुए बिन सहकार नहीं उद्धार को अन्नदाता किसानों के हित में लागू करवाए। संगठन ने किसानों द्वारा पांच हार्स पावर की मोटर विधिवत बिलिंग के बाद खरीद कर उन मोटरों पर  7 और 8 हॉर्स पावर बिजली सप्लाई आने के कारण  बिजली विभाग द्वारा किसानों पर बिजली चोरी का प्रकरण बनाने का कड़ा विरोध करते हुए अवगत करवाया कि इसमें किसानों का क्या दोष है? लगभग 45 मिनट चली बैठक के दौरान भारतीय किसान संघ के प्रतिनिधि मंडल ने जिले के किसानों से संबंधित अन्य समस्याओं की ओर भी उनका ध्यान आकर्षित करते हुए उनके निराकरण की मांग की।जिलाधीश ने किसानो की समस्याओं पर गंभीरता के साथ चिंतन मनन करते हुए उनके निराकरण हेतु तत्काल कदम उठाए जाने का आश्वासन दिया है। आज प्रतिनिधि मंडल में प्रांतीय सदस्य जगदीश पाटील संभा.अध्यक्ष सर्वज्ञ दीवान संभागीय सदस्य मंगल सिंह जिला अध्यक्ष देवेंद्र पटेल उपाध्यक्ष लखन लाल चौधरी जिला मंत्री उदय पांडे सह मंत्री रजत दुबे मंडी प्रभारी श्याम शरण तिवारी जिला कार्यकारिणी सदस्य ललित चौहान अशोक रघुवंशी रामेश्वर जाट अध्यक्ष सिवनी मालवा शंकर पटेल माखन नगर अध्यक्ष ओंकार राजपूत उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.