नर्मदापुरम/इटारसी। केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 आयुध निर्माणी इटारसी में इटारसी संकुल के सात विद्यालयों के नवनियुक्त 65 शिक्षक -शिक्षिकाओं के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्य क्रम का शुभारंभ आयुध निर्माणी इटारसी के महानिदेशक आलोक कुमार अग्रवाल के मुख्य अतिथित्व में हुआ। इस कार्यक्रम में केंद्रीय विद्यालय संगठन भोपाल संभाग के उपायुक्त सेंथिल कुमार एवं सहायक आयुक्त रानी डांगे आभासीय रूप से जुड़ीं ।इस कार्यक्रम में पूरे दिन नव नियुक्ति शिक्षक-शिक्षिकाओं को केंद्रीय विद्यालय की संरचना, केंद्रीय विद्यालय की कार्यप्रणाली, नई शिक्षा नीति जैसे विषयों पर विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान दिए गए। इन व्याख्यानों के दौरान नवनियुक्त शिक्षकों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया । इस कार्यशाला में केंद्रीय प्राचार्य श्री मनीष तुली एवं अरबिंद राय, प्राचार्य सीपीई इटारसी का विशेष मार्गदर्शन प्राप्त हुआ ।
*💫🌈 इटारसी संकुल के केंद्रीय विद्यालयों के नवनियुक्त शिक्षकों के लिए हुआ एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन*
January 09, 2024
0