नर्मदापुरम/इटारसी।सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक एल कृष्ण मूर्ति के दिशा निर्देशन मे एव डीडी संदीप फैलोज के मार्गदर्शन मे बोरी अभयारण्य के अधीक्षक विनोद वर्मा के कुशल नेतृत्व में डांग स्कवाड के द्वारा बोरी अभ्यारण और अभयारण्य से लगे हुए गाँवों में सर्चिंग अभियान चलाया गया। सर्चिग अभियान 3 जनवरी से 06 जनवरी तक चलाया गया। डॉग टीना द्वारा तवा बफर में सर्चिग की गई। वन परिक्षेत्र अधिकारी महोदय के हमराह में रहकर डॉग स्क्वाड डॉग टीना द्वारा एवं मेटल डिटेक्टर से धासई बीट के अंतर्गत जंगल से लगे खेत गांव, रानापुरी, भातना, के खेतो, बड़ी एवं बागुड में वन्य प्राणी की सुरक्षा हेतु जाल, फंदे, खूंटी, बिजली के तार अन्य संदिग्ध, वस्तु का उपयोग तो नहीं किया जा रहा है। इसके लिए सर्चिग की गई। एवं किसानों को वन्य प्राणी की सुरक्षा की दृष्टि से अपने खेतों में जाल, फंदे, करंट न लगाने हेतु समझाया गया । सर्चिग के दौरान किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई। 3 जनवरी से 06 जनवरी तक लगातार तवा बफर में केली, पूंजी, रानापुर, भट्ठा, सतादेही, नारायपुर हाट बाजार, और जंगल किनारे, लगे खेतो में वन्य प्राणी सुरक्षा अभियान मे परिक्षेत्र अधिकारी तवा बफर निशांत दोषी, डॉग टीना डॉग हेंडलर पदम सिंह राजपूत टीम के साथ सर्चिंग की गई।
*💫🌈बोरी अभ्यारण और अभयारण्य से लगे हुए गाँवों में डाॅग स्क्वैड के द्वारा सर्चिंग अभियान चलाया गया*
January 07, 2024
0