Type Here to Get Search Results !

Video

*💫🌈पुलिस ने जिला बदर के आरोपी सहित उसके साथी को हथियार सहित पकडा*

 नर्मदापुरम। जिले के पुलिस कप्तान डाॅ गुरूकरण सिंह के दिशा निर्देशन मे   एव  एएसपी आशुतोष मिश्र के मार्गदर्शन मे व एसडीओपी पराग सैनी के कुशल नेतृत्व में थाना प्रभारी देहात प्रवीण चौहान एवं उनकी टीम ने  मुखबिर की सूचना पर जिला बदर आरोपी सुनील बाईया उर्फ पप्पू पिता नारायण बाईया निवासी ग्राम फेफर ताल नर्मदापुरम को जिला बदर उल्लंघन में गिरफतार किया। पूर्व में जुलाई 2022 में जिला बदर आरोपी पप्पू बाईया पर देशी कटटे से जान लेवा हमला करने वाले बदमाश राजा अहिरवार व उसके साथी ब्रजेश मीना को चाकू सहित पकड़ा है। जिन पर 25 आर्म्स एक्ट की कार्यवाही कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है । बताया गया कि दरम्यानी रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि जिला बदर आरोपी पप्पू बाईया फेफरताल में कोई अपराध करने की फिराक में छुपकर आया है।  जिसकी धरपकड हेतु टीम गठित कर लगाई गई थी। 07/01/24 को सूचना मिली कि थाना देहात का जिला बदर आरोपी सुनील बाईया उर्फ पप्पू पिता नारायण बाईया निवासी ग्राम फेफरताल नर्मदापुरम जिसको श्रीमान जिला दंडाधिकारी नर्मदापुरम द्वारा दिनांक 13/02/2023 को म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5(क), एवं 5 (ख), के अंतर्गत सीमावर्ती जिलो की राजस्व सीमाओं से 1 वर्ष की अवधि हेतु निष्कासित किया गया था ।जो फेफरताल में राजा अहिरवार के घर के पास दिखा है। सूचना पर तत्काल थाना देहात पुलिस की अलग अलग टीम गठित कर रवाना की गई। जहाँ पर फेफरताल के गुण्डा बदमाश राजा उर्फ अनुज पिता महेशअहिरवार उम्र 23 साल की मॉ सुशीला अहिरवार ने बताया कि पप्पू उर्फ सुनील बाईया मेरे लड़के राजा को मारने आया था। राजा भाग गया तो उसने मेरे साथ घर में घुस कर मारपीट की है।मौके से फरियादिया को रिपोर्ट एवं मेडिकल हेतु थाना रवाना किया। एवं जिला बदर आरोपी पप्पू उर्फ सुनील बाईया को फेफरताल के आस पास तलाश किया। मुखबिर सूचना पर बदमाश को पंखी तिरहा से घेराबंदी कर पकड़ा ।जिसने पूछताछ पर बताया की राजा अहिरवार और उसका साथी ब्रजेश मीना पुरानी रंजिश पर से चाकू लेकर मुझे मारने घूम रहे है। बदमाश द्वारा दी गई सूचना के आधार पर अन्य टीम के द्वारा राजा अहिरवार एवं उसके साथी ब्रजेश मीना चाकू सहित एमपीईबी आफिस फेफरताल से पकड़ा जिन पर 25 आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की गई है। बदमाश पप्पू उर्फ सुनील बाईया को जिला बदर उल्लंघन एवं गुण्डा बदमाश राजा अहिरवार एवं उसके साथी ब्रजेश मीना को 25 आर्म्स एक्ट में गिरफतार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.