Type Here to Get Search Results !

Video

*🌈💫शासकीय कन्या महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन*

नर्मदापुरम/इटारसी। कार्यालय आयुक्त, उच्च शिक्षा विभाग, मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार शासकीय कन्या महाविद्यालय इटारसी में सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत छात्राओं  हेतु निशुल्क ड्राइविंग लाइसेंस शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में  हन्नु बंजारा उपस्थित रहे। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर. एस. मेहरा ने कहा कि वर्तमान समय में सड़क और परिवहन प्रत्येक मानवीय जीवन का एक अभिन्न अंग बन गया है । वर्तमान परिवहन प्रणाली ने दूरियों को कम किया है , परंतु इसने दूसरी और जीवन के जोखिम को भी बढ़ा दिया है अतः सड़क सुरक्षा शिक्षा जीवित रहने के लिए किसी भी अन्य बुनियादी कौशल की तरह ही आवश्यक है। हन्नु बंजारा ने कहा कि महाविद्यालय की छात्राएं शिविर में ड्राइविंग लाइसेंस तो जरूर बनवाए, साथ ही सड़क सुरक्षा के नियमों की पूर्ण जानकारी प्राप्त करें व सुरक्षा उपकरणों के साथ ही वाहन चलाएं। डॉ. शिरीष परसाई ने बताया कि शिविर के माध्यम से आयोजित सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का उद्देश्य वर्तमान एवं भावी सड़क उपयोग कर्ताओं के बीच सड़क सुरक्षा जानकारी प्रदान करना एवं सुरक्षित सड़क उपयोगकर्ता व्यवहार को प्रोत्साहित करना है। कार्यक्रम के संचालक डॉ. संजय आर्य ने कहा कि उचित सड़क सुरक्षा उपायों की अनदेखी के कारण सड़क हादसा वहुत आम होता जा रहा है अतः स्वयं व अन्य की जीवन रक्षा हेतु सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना अति आवश्यक है। एनसीसी प्रभारी श्रीमती पूनम साहू ने कहा कि मानवीय कारणो से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हमें सड़क सुरक्षा उपायों को जानना व उनका पालन करना जरूरी है।छात्राओं की निशुल्क लर्निंग लाइसेंस बनाने में उड़ान श्री वेलफेयर सोसाइटी के संचालक आशीष भदोरिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम में श्रीमती पूनम साहू, डॉ. शिरीष परसाई, डॉ संजय आर्य, डॉ .श्रद्धा जैन, डॉ. शिखा गुप्ता, डॉ नेहा सिकरवार, क्षमा वर्मा, प्रिया कलोसिया  तथा छात्राएं उपस्थित रही।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.