नर्मदापुरम/ सिवनी मालवा। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा 5 फरवरी 2024 से प्रारंभ हो रही है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोमलवाडा के कक्षा 11वीं के छात्र-छात्राओं ने कक्षा 12वीं में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम विदाई दी सभी छात्र-छात्राओं ने तिलक लगाकर स्वागत किया कार्यक्रम के प्रारंभ में प्राचार्य राममोहन रघुवंशी, हरिप्रसाद परेवा, शैलेंद्र रामटेके द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पूजन अर्चन किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संकुल प्राचार्य राकेश साहू उपस्थित थे। तत्पश्चात 11वीं की छात्र-छात्राओं ने 12वीं के छात्र-छात्राओं को गिफ्ट स्वरूप पेन दिए प्राचार्य राम मोहन रघुवंशी ने सभी छात्र-छात्राओं को परीक्षा में सफल होने की बधाई दी। तथा छात्र-छात्राओं को बोर्ड के नियम एवं तनाव मुक्त होकर परीक्षा दें 29 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री द्वारा परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम मैं बताया गया था। कि परीक्षा में तनाव बिल्कुल भी नहीं रखें। कार्यक्रम का संचालन सलोनी हरियाले द्वारा किया गया सभी 12वीं के छात्र-छात्राओं ने अपने अपने संस्मरण सुनाए कार्यक्रम का आभार संस्था के शिक्षक अखिलेश यादव द्वारा किया गया कार्यक्रम में राजेश देवडिया, शिव शंकर चौधरी, सबल सिंह सोलंकी, योगेंद्र मालवीय, रेशम लाल मेहता, आशीष यादव, श्रीमती सुनीता राजपूत एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे
*💫🌈शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोमलवाडा में विदाई समारोह संपन्न - तनाव मुक्त होकर दे परीक्षा*
January 31, 2024
0