नर्मदापुरम/इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय इटारसी की वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. कुमकुम जैन लगभग 42 वर्ष की शासकीय सेवा के उपरांत सेवानिवृत हो गई है। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. आर. एस. मेहरा ने समस्त महाविद्यालय परिवार की ओर से शाल एवं श्रीफल देकर सम्मान किया गया।समस्त महा विद्यालय परिवार द्वारा डॉ. कुमकुम जैन का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। डॉ. जैन द्वारा पूर्व में प्राचार्य का दायित्व सफलता के साथ पूर्ण किया। इन्होंने ने महाविद्यालय की ख्याति को उच्च स्तर पर पहुँचाया है। महाविद्यालय परिवार इनके स्वस्थ जीवन की कामना करता है। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. एस. मेहरा, डॉ. हरप्रीत रंधावा, श्रीमती मंजरी अवस्थी, श्रीमती पूनम साहू, डॉ. हर्षा शर्मा, डॉ. संजय आर्य, डॉ. नेहा सिकरवार, डॉ. शिखा गुप्ता, डॉ. श्रद्धा जैन, तरुणा तिवारी, हेमंत गोहिया, श्रीमती शोभा मीणा, कु. क्षमा वर्मा, कु. प्रिया कलोसिया, कु. करिश्मा कश्यप, श्रीमती सरिता मेहरा, एन. आर. मालवीय, सुरेश मालवीय, एस. के. कुशवाहा, श्री हरिशंकर निगोते, गजेंद्र भदौरिया, श्रीमती बीना बाई, श्रीमती गुलाब बाई उपस्थित थी।
*💫🌈प्राध्यापक डॉ. कुमकुम जैन हुई सेवानिवृत्त*
January 31, 2024
0