नर्मदापुरम। ईशान परिसर स्थित द चैम्प्स फन स्कूल में आज के शुभ मुहूर्त में नवनिर्मित रामायण हॉल का डायरेक्टर श्रीमती जूही चटर्जी व प्राचार्य डॉ. आशीष चटर्जी ने संचालन समिति अध्यक्ष श्री पीके चटर्जी के निर्देशन में उद्घाटन फीता काटकर किया तत्पश्चात श्री राम दरबार पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित किया। नवनिर्मित हॉल को आज दीपमालाओं व फूलमालाओं से सजाया गया था। जहां वीणा पाणी ग्रुप के सदस्यों ने संगीतमय सुंदरकांड का सुमधुर पाठ किया। शिक्षक शिक्षिकाओं और बच्चों ने भी सुंदरकांड का सम्वेत पाठ किया एवं राम भजन प्रस्तुत किए।डायरेक्टर सुभाशीष चटर्जी एवं स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंडरी की प्राचार्य श्रीमती मोना चटर्जी सहित सभी शिक्षक एवं स्टाफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम प्रभारी श्रीमति शिल्पा गौर थी। डायरेक्टर श्रीमति जूही चटर्जी ने बताया कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के साथ विद्यालय के नवनिर्मित बहुउद्देशीय हॉल का उद्घाटन करना हमारे लिए अति प्रसन्नता का उपलक्ष्य है। आज जब पूरा विश्व आनंदित है तो हम विद्यालय में भी रामोत्सव का वातावरण बना हुआ है। इस हॉल में बच्चों के नृत्य, योग और सांस्कृतिक व शिक्षा प्रशिक्षण हेतु कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
*💫🌈द चैम्प्स फन स्कूल में हुआ रामायण हॉल का उद्घाटन*.......*💫🌈इस अवसर पर संगीतमय सुंदरकांड का पाठ हुआ*
January 22, 2024
0