नर्मदापुरम।नर्मदा आव्हान सेवा समिति द्वारा छिन्नमस्तिका उत्सव समिति श्री राम चौक जय स्तंभ पर कार सेवकों का सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां श्री राम दरबार की स्थापना कर अखंड ज्योति जलाई गई और सुंदरकांड पाठ का आयोजन कर महा आरती हुई। इसके बाद अयोध्या आंदोलन के समय नर्मदापुरम से अनेक लोग कार सेवक के रूप में अयोध्या पहुंचे थे जिन्होंने ढांचा गिराने में अपना योगदान दिया। इन कार सेवकों का नर्मदा आह्वान सेवा समिति द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ । इसमें अनेक कार सेवकों को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर उनका स्वागत कर सम्मान किया गया और उन्होंने आंदोलन की स्मृतियों को साझा किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कार सेवक वरिष्ठ पत्रकार प्रफुल्ल तिवारी, सतीश चंद्रवंशी, पप्पू पचौरी, योगेश, गोविंद दुबे , सुधीर तिवारी, गौरी शंकर यादव आदि आदि का सम्मान किया गया। इस सम्मान समारोह में समिति की अध्यक्ष निर्मला हंस राय, सचिव करैया कैप्टन, कार सेवक आयोजन समिति के अध्यक्ष हंस राय, उपाध्यक्ष योगेश मोहन सेठा, मुकेश नागर, गोविंद दुबे, गजेंद्र मालवीय ओम प्रकाश श्रीवास्तव, सुधीर तिवारी, विक्रांत चौकसे , राजेंद्र सिंह ठाकुर, शिशिर दुबे सहित रामभक्त उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन दिनेश तिवारी ने किया।
*💫🌈नर्मदा आव्हान सेवा समिति ने किया अयोध्या आंदोलन के कारसेवकों का सम्मान*
January 22, 2024
0