Type Here to Get Search Results !

Video

*💫🌈शासकीय कन्या महाविद्यालय में छात्राओं ने नमो नव मतदाता सम्मेलन में भाग लिया*

 नर्मदापुरम/इटारसी। उच्च शिक्षा विभाग, मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार शासकीय कन्या महाविद्यालय इटारसी में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं छात्राओं ने नमो नव मतदाता सम्मेलन का प्रसारण देखा जिसमें प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली देश भर के लाखों नव मतदाताओं को संबोधित किया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में श्रीमती मनीषा अग्रवाल,  राहुल चौरे, शुभम सिंह राठौड़, राहुल प्रधान एवं युवा मोर्चा पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर. एस. मेहरा ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस हमारे सफल लोकतंत्र के जश्न मनाने का दिन है। लोकतंत्र की नींव मताधिकार पर आधारित होती है, जिस देश में जितने अधिक नागरिकों को मताधिकार प्राप्त होता है वह देश उतना ही अधिक खुशहाल रहता है। श्रीमती मनीषा अग्रवाल ने नव मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में  वोट करने की शक्ति प्राप्त होना,एक ऐसी शिक्षित सरकार चुनने का अवसर देता है जो हमें उन्नति के मार्ग पर ले जाए। श्री राहुल चौरे ने नव मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित करते हुए कहा कि अधिक से अधिक मतदान होना लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करता है। मजबूत लोकतंत्र ही युवाओं को विश्व पटल पर स्थान दिला सकता है। महाविद्यालय में मतदान नोडल अधिकारी श्री रविंद्र चौरसिया ने कहा कि स्थिर सरकार बड़े एवं निर्णायक फैसले लेने की ताकत रखती है और स्थिर सरकार चुनने के लिए आपका एक-एक वोट कीमती होता है। कार्यक्रम संयोजक डॉ. शिरीष परसाई ने नव मतदाताओं को बधाई देते हुए कहा कि देश का विकास एवं नवनिर्माण आपके एक वोट से जुड़ा हुआ है। वोट की शक्ति के दम पर विकसित भारत निर्माण की जिम्मेदारी आपके कंधों पर है। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर. एस. मेहरा ने सभी  मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में नव मतदाताओं का लिंक के माध्यम से रजिस्ट्रेशन भी कराया गया। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन श्री राहुल प्रधान द्वारा किया गया।कार्यक्रम में युवा मोर्चा पदाधिकारी  रोहित बेस, श्री पवन उसरेटे,  ऋषभ चौहान, आकाश राजपूत, श्रेयांश तिवारी, प्रतीक चौरसिया, रजत मसकोले, संजय इवनिंग उपस्थित थे। महा विद्यालय परिवार से रविंद्र चौरसिया, डॉ मुकेश चंद्र बिष्ट, डॉ. शिरीष परसाई, श्री स्नेहांशु सिंह, डॉ संजय आर्य, डॉ श्रद्धा जैन, डॉ शिखा गुप्ता, डॉ नेहा सिकरवार, श्री हेमंत गोहिया,क्षमा वर्मा, प्रिया कलोसिया, श्रीमती शोभा मीणा, करिश्मा कश्यप तथा नव मतदाता छात्राएं उपस्थित थी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.